Ranchi News: सीआईटी में आयोजित हुआ विश्व ध्यान दिवस
यूनाइटेड नेशन द्वारा 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित
पुरे विश्व में 2024 में पहला ध्यान दिवस मनाया जा रहा है. सीआईटी में आर्ट ऑफ़ लिविंग के राज्य समन्वयक व वरिष्ठ प्रशिक्षक राकेश अमर ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पंचकोषा ध्यान का अभ्यास कराया
रांची: सीआईटी में विश्व ध्यान दिवस आयोजित किया गया विश्व ध्यान दिवस के मौके पर शनिवार को कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में ध्यान अभ्यास शिविर का आयोजन हुआ. बता दें कि यूनाइटेड नेशन द्वारा 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया गया है. पुरे विश्व में 2024 में पहला ध्यान दिवस मनाया जा रहा है. सीआईटी में आर्ट ऑफ़ लिविंग के राज्य समन्वयक व वरिष्ठ प्रशिक्षक राकेश अमर ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पंचकोषा ध्यान का अभ्यास कराया. इस दौरान उन्होंने बताया कि ध्यान की इस विधि के निरन्तर अभ्यास से मन शांत होता है, प्रज्ञा शक्ति बढ़ती है, तनाव का नाश होता है. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना सेल के तत्वाधान में आयोजित किया गया.
आयोजन में प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उप प्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह, एनएसएस प्रभारी प्रो अरशद उस्मानी, ओएसडी डॉ पीएस शर्मा, डॉ शालिनी सिंह, स्वेता सोनाली द्याल आदि शिक्षक मुख्य रूप से मौजूद रहे.