बीजेपी, जेएलकेएम को नहीं है छात्रो से कोई सरोकार: चन्दन सिंह
झारखंड के कई विश्वविद्यालय एक वर्ष से अधिक समय से कुलपति विहीन
.jpeg)
बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टी जेएलकेएम के साथ मिल सरकार को कर रही है बदनाम
रांची: जेएसएससी सीजीएल के रिजल्ट प्रकाशन के बाद विपक्षी दल जिनका गठबंधन चुनाव पूर्व से चल रहा है झारखंड के युवाओं को बरगलाने का काम कर रही है. युवाओं के भरपूर सहयोग से इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत से बनी सरकार को गंदी राजनीति के ज़रिए विपक्षी दल बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
केंद्र में बैठी सत्ता दल को उनके द्वारा छात्रों के नीट और नेट में हुए धाँधली पर बोलने की हिम्मत नहीं वहीं युवाओं के तथाकथित नेता और संगठन जेएलकेएम भी इस संबंध में एक शब्द कहने को तैयार नहीं है.

चंदन सिंह ने कहा कि प्रदेश की सरकार आने वाले दिनों में रोजगार और नियोजन की प्रदेश में भरमार करने जा रही है और यह प्रदेश में विपक्ष को नहीं पच रहा है. अब प्रदेश में बहुमत की सरकार है और प्रदेश के मुख्यमंत्री इस कार्यकाल में युवाओं को केंद्र में रख कर योजनाओं को क्रियान्वित करने जा रहे हैं. जिसमे शिक्षा और नौकरी अहम है.
केंद्र और बीजेपी प्रदेश की उच्च शिक्षा को राज्यपाल के माध्यम से बर्बाद करने का काम कर रही है, प्रदेश के कई विश्वविद्यालय में एक वर्ष से अधिक समय से कुलपति न्युक्ति नहीं हुई इस संबंध में युवाओं के नेताओं की आवाज चुप क्यों है?