सीएम हेमंत के विधानसभा क्षेत्र का गांव बड़ा पत्थरचट्टी, भारी बरसात में पानी की जंग

सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेंरेज ने सामने लाया पहाड़िया जनजाति का संघर्ष 

सीएम हेमंत के विधानसभा क्षेत्र का गांव बड़ा पत्थरचट्टी, भारी बरसात में पानी की जंग
पानी निकालते ग्रामीण

करीबन दो दशक से राइट टू फूड और दूसरे सामाजिक आन्दोलनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेंरेज ने पहाड़िया जनजाति के इस संघर्ष और त्रासदी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साक्षा करते हुए लिखा है कि “खाली वर्त्तनों का यह जखीरा किसी मरुस्थलीय प्रदेश का नहीं, अपितु हमारे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा चुनाव क्षेत्र बरहेट के ग्राम बड़ा पत्थरचट्टी का है. यहाँ 300 की आबादी बूंद-बूंद के लिए मोहताज हैं. दर्जनों आवेदन के बाद भी प्रशासन कानों में तेल डाल रखा है. आजादी के 77 साल और अलग राज्य के 24 वर्ष बाद भी आदिवासी (आदिम जनजाति) गाँवों की बदहाली के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है.

रांची: सियासत में राजनेताओं की हनक चाहे जितनी कमाल की हो, लेकिन सत्ता की असली ताकत नौकरशाहों के हाथ में होती है. यह नौकरशाह ही हैं, जिनकी कलम से आम आदमी की दुश्वारियों का समाधान होता है, तो कई बार पूरी जिंदगी ही दुश्वार बन जाती है, कुछ ऐसी ही दुश्वारियों से सीएम हेमंत का विधानसभा का एक गांव पत्थरचट्टिया के ग्रामीण गुजरने को अभिशप्त हैं. राजधानी रांची में भले ही आदिवासी-मूलवासी के नारा की गुंज हो. जल जंगल और जमीन पर अधिकार और आदिवासी अस्मिता के सवाल पर हर सियासी दल की अपनी- अपनी सियासत हो, लेकिन इन नारों से आदिवासी समाज की जिंदगी में कितना बदलाव आता है, उसका आकलन तो उनकी जिंदगी के जद्दोजहद को देख कर ही समझा जा सकता है. और उनका जद्दोजहद क्या है, उसे बरहेट प्रखंड का बरामसिया पंचायत का एक गांव बड़ा पत्थरचट्टी की तस्वीर से समझा जा सकता है. 

पहाड़ पर बसा पहाड़िया जनजाति का गांव बड़ा पत्थरचट्टी

सीएम हेमंत का विधानसभा बरहेट का गांव बड़ा पत्थरचट्टी, भरी बरसात में पानी का जंग
पहाड़िया जनजाति का गांव बड़ा पत्थरचट्टी

आपको बता दें कि बड़ा पत्थरचट्टी पहाड़ पर बसा पहाड़िया जनजाति का एक छोटा सा गांव है, कुल जमा 65 घरों की बसावट है. बरामसिया पंचायत के दूसरे गांवों में तो नल जल योजना के तहत घर- घर पानी पहुंचा दिया गया है. लेकिन बड़ा पत्थरचट्टी के ग्रामीणों को यह सौभाग्य नहीं मिला. आज भी पूरा गांव बरसों पुराने एक कुंए पर पानी के लिए निर्भर है. सुबह की शुरुआत ही पानी के जंग के साथ होती है, सूरज की पहली किरण के साथ ही पूरा गांव कुंए की ओर दौड़ता नजर आता है. कई बार अधिकारियों से गुहार लगायी गई, लेकिन प्रखंड कार्यालय में बाबूओं के शोर में ग्रामीणों की फरियाद कहीं खो गयी. सफेद कागज पर टेढ़े-मेढ़े अक्षरों में लिखा उनकी जिंदगी का दर्द साहबों के ऑफिस के डस्टबीन की भेंट चढ़ गया, आश्वासनों की पट्टी के साथ भरोसे की गोली थमा दी गयी. लेकिन बदला कुछ नहीं. साल दर साल यही कहानी दुहराई जाती रही.

यह भी पढ़ें Koderma News: मां के पूजा पंडालों के पट खुलते ही भक्तों की उमड़ी भीड़

सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेंरेज ने सामने लाया पहाड़िया जनजाति का संघर्ष 

सीएम हेमंत का विधानसभा बरहेट का गांव बड़ा पत्थरचट्टी, भरी बरसात में पानी का जंग
पानी की खोज में कुंआ निहारते ग्रामीण

करीबन दो दशक से राइट टू फूड और दूसरे सामाजिक आन्दोलनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेंरेज ने पहाड़िया जनजाति के इस संघर्ष और त्रासदी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साक्षा करते हुए लिखा है कि “खाली वर्त्तनों का यह जखीरा किसी मरुस्थलीय प्रदेश का नहीं, अपितु हमारे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा चुनाव क्षेत्र बरहेट के ग्राम बड़ा पत्थरचट्टी का है. यहाँ 300 की आबादी बूंद-बूंद के लिए मोहताज हैं. दर्जनों आवेदन के बाद भी प्रशासन कानों में तेल डाल रखा है.

यह भी पढ़ें झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द, निर्वाचन आयोग ने ECI को भेजी रिपोर्ट

आजादी के 77 साल और अलग राज्य के 24 वर्ष बाद भी आदिवासी (आदिम जनजाति) गाँवों की बदहाली के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है। क्या यही दिन देखने के लिए पहाड़िया लोगों ने अंग्रेजों/ जमींदारों/ सूदखोरों के विरुद्ध पहाड़िया विद्रोह किया था?” इसके साथ ही एक आवेदन भी है. एक बार फिर से शासन-प्रशासन से पानी की गुहार लगायी गयी है, अब देखना होगा कि इस बार भी पहाड़िया जनजाति के हिस्से पानी आता है, या फिर से रद्दी की टोकरी में डाल कर आश्वासनों की घुट्टी पिला दी जाती है.   

यह भी पढ़ें Palamu News: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दो की मौत

Edited By: Devendra Kumar

Latest News

Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन
हेमंत सरकार के पास संसाधन था तो पहले ही ₹2500 देते, 1000 रुपए देकर महिलाओं को ठगा है: हिमंता बिस्व सरमा
भाजपा को बड़ा झटका! हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत हर माह 2500 देने का किया एलान
मंईयां सम्मान की राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव कैबिनेट में पास, 1000 से बढ़ कर 2500 रुपये हुई किस्त की राशि
कांग्रेस प्रत्याशी रही डॉ. मंजू कुमारी भाजपा में हुयीं शामिल, बोलीं- भाजपा ही महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित और समर्पित
Dumka News: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद
हथियार की नोक पर ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 8 हजार रुपये की लूट, सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए अपराधी
Giridih News: मुरैना में सैकड़ों लोगों ने माले छोड़ भाजपा का थामा दामन
Chaibasa News: सर्चिंग अभियान में दो आईईडी बरामद, बम स्क्वाड ने किया डिफ्यूज
जमुआ विधायक केदार हाजरा पर मंडराया खतरा! कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ मंजू कुमारी ने थामा भाजपा का दामन
Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुड़मा मेला में शामिल होने का न्योता
मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में कांग्रेस ने खोला मोर्चा! ईडी की छापेमारी पर खड़ा किया सवाल