situated on a mountain
राजनीति  समाचार  झारखण्ड  साहिबगंज  बड़ी खबर 

सीएम हेमंत के विधानसभा क्षेत्र का गांव बड़ा पत्थरचट्टी, भारी बरसात में पानी की जंग

सीएम हेमंत के विधानसभा क्षेत्र का गांव बड़ा पत्थरचट्टी, भारी बरसात में पानी की जंग करीबन दो दशक से राइट टू फूड और दूसरे सामाजिक आन्दोलनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेंरेज ने पहाड़िया जनजाति के इस संघर्ष और त्रासदी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साक्षा करते हुए लिखा है कि “खाली वर्त्तनों का यह जखीरा किसी मरुस्थलीय प्रदेश का नहीं, अपितु हमारे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा चुनाव क्षेत्र बरहेट के ग्राम बड़ा पत्थरचट्टी का है. यहाँ 300 की आबादी बूंद-बूंद के लिए मोहताज हैं. दर्जनों आवेदन के बाद भी प्रशासन कानों में तेल डाल रखा है. आजादी के 77 साल और अलग राज्य के 24 वर्ष बाद भी आदिवासी (आदिम जनजाति) गाँवों की बदहाली के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है.
Read More...

Advertisement