रॉंची में प्रदेश कांग्रेस कमिटी की पूर्ववर्ती विस्तारित बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

बैठक में सभी विधायक-सांसद हुए शामिल

रॉंची में प्रदेश कांग्रेस कमिटी की पूर्ववर्ती विस्तारित बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य सांसद व विधायक

हम जनता की उम्मीदों को पुरा कर रहें है। मंईया सम्मान योजना  सबसे सबल योजना के तहत हम 48 लाख बेटियों को लाभान्वित करने का काम किया आज वो आर्थिक रूप से सबल हो रहीं हैं। जो हमारे लिए गर्व की बात है।

रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमिटी की पूर्ववर्ती विस्तारित बैठक प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव और झारखण्ड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का और डॉ श्रीबेला प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव उपस्थित रहे। बैठक में सभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी से आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में फीडबैक लिया गया। साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए एक रूपरेखा जल्द तैयार करने का निर्णय लिया गया ताकि हम पूरी मजबूती के साथ चुनावी समर में उतर सकें।

कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव और झारखण्ड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का(सांसद) ने कहा कि आप की मेहनत ही आपकी ताकत बनेगी जनता ने लोकसभा के चुनाव में हमें इनता मजबूत कर दिया है कि केन्द्र अब तानासाही नही कर सकती समय कम है। काम ज्यादा है। कमजोर कड़ी को ढुढना है और उसे मजबूत करना है। वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन की मजबूती की दृष्टिकोण से जो भी विचार यहां रखी गई है उस पर अमल होगा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा पुरे देश के लिए था और उस यात्रा ने जनता के दिलों में एक छाप छोड़ी जिसके कारण आज हम एक मजबूत विपक्ष में रूप में खड़ा हैं।

WhatsApp Image 2024-09-07 at 19.06.33_d6fc995c (1)
बैठक को संबोधित करते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे झारखण्ड में लोकसभा के चुनाव में हमें पिछली बार के मुकाबले 16 लाख मतों की वृद्धि हुई इसे हमें अपने ताकत के रूप में इसतेमाल करना  है। भाजपा द्वारा सरकार गिराने की कुचक्र से बचते हुए केंद्रीय एजेंसियों द्वारा  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम को जेल भेजने के बावजूद हमने जनहित के सारे काम किये और अभी भी सिलसिला जारी है। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि हम जनता की उम्मीदों को पुरा कर रहें है। मंईया सम्मान योजना  सबसे सबल योजना के तहत हम 48 लाख बेटियों को लाभान्वित करने का काम किया आज वो आर्थिक रूप से सबल हो रहीं हैं। जो हमारे लिए गर्व की बात है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज की बैठक आने वाले विधानसभा चुनाव की आगाज है। हमने आज से आगामी विधानसभा चुनाव की शुरूआत कर दी है हमें पिछले बार से और अच्छे परिणाम देने हैं। क्योंकि जनता हमारे साथ खड़ी है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने कहा कि सभी लोग चुनावी समर में पुरी मजबूती के साथ लग जाये क्योकि हमें ऐसी पाटियों से सामना है। जो झूठ, छल और साजिश के बाल पर चुनाव लड़ेगी। 

यह भी पढ़ें Hazaribagh News: छड़वा डैम से युवक का शव बरामद, कल से था लापता

कार्यसमिति में तीन प्रस्ताव पारित 

1. जाति जनगणना कराने के लिए राहुल गांधी के द्वारा प्रखरता से आवाज उठाने के लिए कार्यसमिति उन्हें बधाई देती है।

यह भी पढ़ें निर्वाचन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त: के.रवि कुमार

2. कार्यसमिति में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि राज्य सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन किया जाय इसके लिए मुख्यमंत्री से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा।

यह भी पढ़ें Dumka News: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद

3. रांची जिला एवं रांची महानगर कांग्रेस कमिटी की तर्ज पर झारखण्ड राज्य के वैसे जिले जहां नगर निगम कार्यरत हैं, जैसे जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो चास, गिरिडीह, हजारीबाग, डाल्टनगंज एवं देवघर में महानगर कांग्रेस कमिटी का गठन किया जाए।

बैठक में रहे मौजूद

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सांसद कालीचरण मुण्डा, धीरज प्रसाद साहु, विधायक प्रदीप यादव, बादल पत्रलेख, सोनाराम सिंकु, शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्शल कोनगाड़ी, भूषण बाड़ा, राजेश कच्छप, शहजादा अनवर, केएन त्रिपाठी, उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद,प्रदीप तुलस्यान, आदि बह्रम,  प्रदेश महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुजनी, मदन मोहन शर्मा, मानस, राजीव रंजन प्रसाद, रविन्द्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, आशेक चौधरी, भीम कुमार, रमा खलखो,  डॉ जय प्रकाश गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, मणिशंकर, अजय सिंह, गुंजन सिंह, आभा सिन्हा, विनय उरांव, नेली नाथन, मंजूर अंसारी, निरंजन पासवान, जगदीश साहु, जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष में डॉ0 राकेश किरण महतो, श्री कुमार राजा,श्री सुखेर भगत,श्री शकील अहमद अंसारी,श्री चौतु उरांव,श्री डेविड तिर्की,श्री शैलेन्द्र कुमार यादव,श्री धनंजय कुमार ंिसंह,श्री सतीश केडिया, कार्यकारी अध्यक्ष,श्री प्रमोद कुमार दूबे,श्री मुन्ना पासवान,श्री संतोष कुमार सिंह ,श्री जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू,श्री रशीद रजा अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष,श्री भागीरथ पासवान ,श्री ओबेदुल्ला हक अंसारी,श्री मुनेश्वर उरॉंव,श्री आनंद बिहारी दूबे,श्री धमेन्द्र सोनकार,कार्यकारी अध्यक्ष (नगर),श्री चन्द्र शेखर दास,श्री महेश राम चन्द्रवंशी,श्री दिनेश यादव,प्रो0 उदय प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।

Edited By: Shailendra Sinha

Latest News

Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन
हेमंत सरकार के पास संसाधन था तो पहले ही ₹2500 देते, 1000 रुपए देकर महिलाओं को ठगा है: हिमंता बिस्व सरमा
भाजपा को बड़ा झटका! हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत हर माह 2500 देने का किया एलान
मंईयां सम्मान की राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव कैबिनेट में पास, 1000 से बढ़ कर 2500 रुपये हुई किस्त की राशि
कांग्रेस प्रत्याशी रही डॉ. मंजू कुमारी भाजपा में हुयीं शामिल, बोलीं- भाजपा ही महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित और समर्पित
Dumka News: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद
हथियार की नोक पर ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 8 हजार रुपये की लूट, सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए अपराधी
Giridih News: मुरैना में सैकड़ों लोगों ने माले छोड़ भाजपा का थामा दामन
Chaibasa News: सर्चिंग अभियान में दो आईईडी बरामद, बम स्क्वाड ने किया डिफ्यूज
जमुआ विधायक केदार हाजरा पर मंडराया खतरा! कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ मंजू कुमारी ने थामा भाजपा का दामन
Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुड़मा मेला में शामिल होने का न्योता
मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में कांग्रेस ने खोला मोर्चा! ईडी की छापेमारी पर खड़ा किया सवाल