चाईबासा में संवाद आपके साथ कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं की समस्या से हुए रूबरू

केशव महतो कमलेश ने गिनाई हेमंत सरकार की उपलब्धियां

चाईबासा में संवाद आपके साथ कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं की समस्या से हुए रूबरू
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेतागण

जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते हैं वो अपना आवेदन हमे दे आलाकमान आवेदन पर विचार करेंगे साथ ही उन्होंने दावा किया कि हमारी महागठबंधन की सरकार में राज्य का विकास हुआ है। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है , चुनाव में बेहतर करने का दावा किया।

चाईबासा: झारखण्ड के विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही दिन शेष रह गए है। ऐसे मे सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारी मे जुट गई है। इसी क्रम मे झारखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को चाईबासा पहुंचे, यहां उन्होंने संवाद आपके साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। चाईबासा में प्रदेश अध्यक्ष सबसे पहले सरायकेला मोड़ चौक पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, यहां कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। शहीद स्मारक में माल्यार्पण करने के उपरांत वह कांग्रेस भवन पहुंचे, जहाँ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में संवाद आपके साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायत, प्रखंड,अनुमंडल और जिला स्तर के नेता , कार्यकर्ता तथा प्रकोष्ठ विभाग संगठन के अध्यक्ष, चेयरमैन शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन आरजीपीआरएस प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भारत यात्री दीनबंधु बोयपाई ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कांग्रेस के नेता तथा  कार्यकर्ताओं से मैदान में उतरने की अपील की । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आने वाला है ,ऐसे में हमें क्षेत्र में मजबूती से काम करना है, ताकि अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव जीत सकें । मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि हमारा एक कार्यक्रम संवाद आपके साथ कार्यक्रम चल रहा है । इस कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में जा रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया जा सके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमलोग कार्यकर्ताओं की समस्या से रूबरू हो रहे है उन समस्याओं के निष्पादन का भरोसा देते है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने कहा जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते हैं वो अपना आवेदन हमे दे आलाकमान आवेदन पर विचार करेंगे साथ ही उन्होंने दावा किया कि हमारी महागठबंधन की सरकार में राज्य का विकास हुआ है। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है , चुनाव में बेहतर करने का दावा किया।

WhatsApp Image 2024-09-09 at 18.12.45_0d8e5c8f (1)
संवाद आपके साथ कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता

संवाद आपके साथ कार्यक्रम को विधायक सोनाराम सिंकु , प्रभारी विजय खां , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ० प्रदीप कुमार बालमुचू , प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया , पूर्व विधायक जय प्रकाश भाई पटेल , पूर्व मेयर रमा खलखो , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी , प्रदेश महासचिव रंजन बोयपाई , पूर्व जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु , कृष्णा सोय आदि ने संबोधित किया।

इस मौके पर राज कुमार रजक,लक्ष्मण हासदा , अशरफुल होदा , देवराज चातर , सौरभ अग्रवाल , डॉ दिनेश चन्द्र बोयपाई , कुतुबुद्दीन खान, विवेक विशाल प्रधान,अनुप्रिया सोय , तौहिद आलम , रितेश तामसोय , सुरेश सावैयां , बालेमा कुई,अम्बर राय चौधरी , मायाधर बेहरा ,त्रिशानु राय , अविनाश कोड़ाह , पुरेन्द्र हेम्ब्रम , अशोक सुंडी,सुभाष नाग, रमेश सिंह , पूर्ण चन्द्र कायम ,  जगदीश सुंडी , जय प्रकाश लगूरी दिकु सावैयां , जंग बहादुर , संतोष सिन्हा , रमेश शैलेश गोप ,सुखलाल हेंब्रम,विकाश बिरुआ,सकरी दोंगो,जादूराई मुंडरी, विजय भेंगरा ,सीताराम गोप ,सोनाराम कोड़ा ,ठाकुर ,राकेश सिंह,अजय कुमार,विजय सिंह सामड , विक्रमादित्य सुंडी , ललित दोराईबुरु , मंजीत प्रधान , राहुल पूर्ती , मो०असलम , जहाँगीर आलम , सुशील दास सहित जिले के सभी प्रखंड, मंडल एवं पंचायत अध्यक्ष तथा काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

Edited By: Shailendra Sinha

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ