चाईबासा: इचाहातु में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
भारी बारिश में भी फुटबॉल मैच देखने पहुंचे ग्रामीण
फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीम के खिलाड़ी शामिल हुए. बारुकुटी विजेता को 6 हजार और उप विजेता गुलामबासा को 4 हजार रुपया दिया गया.
चाईबासा: गोईलकेरा प्रखण्ड के कदमडीहा पंचायत के इचाहातु गाँव के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन इचाहातु के जोजो गोड़ा मैदान में किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीम के खिलाड़ी शामिल हुए. फुटबॉल मैच देखने के लिए सरजोमहातु, गितिलपी, नरसंडा कुइडा, कासिजोडा, सायेतबा, नुंगुडी आदि गांव के ग्रामीण भारी बारिश में भी पहुंचे हुए थे. मैच के बाद बारुकुटी विजेता को 6 हजार रुपया और उप विजेता गुलामबासा को 4 हजार रुपया दिया गया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए. उनकी जगह मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपध्याक्ष नितिन जामुदा और विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष रियांश समद उपस्थित हुए.

