JSSC-CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, आयोग ने जारी की सूचना
एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से होगा डाउनलोड
By: Subodh Kumar
On

आयोग ने अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज भेजकर परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तिथि के साथ एडमिट कार्ड कब और कैसे प्राप्त करना है, इसकी जानकारी पहले ही जारी कर दी है. इस बार परीक्षा के लिए करीब 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC-CGL) स्नातक स्तरीय परीक्षा 21 और 22 सितंबर को रांची समेत अन्य जिलों में आयोजित की जाएगी. इस संबंध में जेएसएससी 17 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करेगा. परीक्षा का एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.

Edited By: Subodh Kumar