कोडरमा में दशलक्षण महापर्व का चौथा दिन उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया
कुंडलपुर से आई गुणमाला दीदी का हुई प्रवचन
कोडरमा: श्री दिगम्बर जैन समाज के अंतर्गत श्री दिगम्बर जैन दोनों मंदिर में पर्युषण महापर्व बहुत ही भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें आज चौथा दिन उत्तम शौच का दिन उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर के सरस्वती भवन में कुंडलपुर से आई गुणमाला दीदी ने उत्तम शौच के बारे में बताते हुए कहा कि---*उत्तम शौच लोभ परिहारी, संतोषी गुण रतन भंडारी।' अर्थात
जिस व्यक्ति ने अपने मन को निर्लोभी बना लिया है, संतोष धारण कर लिया है, उसका जीवन परम शांति को उपलब्ध हो जाता है। जो व्यक्ति उत्तम शौच धर्म को धारण करता है उसकी आत्मा लोभ ओर लालच जैसे मल का त्याग कर परम् उज्ज्वलता को प्राप्त होती है। उस व्यक्ति के मन में संतोष गुण तथा अनेक गुण रत्नों के भंडार प्राप्त होते है, उसका जीवन परम शांति को उपलव्ध होता है।
इससे पहले बुधवार सुबह नया मंदिर में प्रथम अभिषेक शांतिधारा का सौभाग्य मूल चंद सुशील सुमित जैन छाबडा और बड़े मंदिर जी में के मूलवेदी में अभिषेक शांति धारा अमरेश-विनित जैन गंगवाल,1008 श्री पुष्पदंत नाथ भगवान का श्री विहार ओर प्रथम अभिषेक ओर शांतिधारा सुबोध-आकाश जैन गंगवाल,ओर स्वर्ण झारी से अजय-प्रशम जैन सेठी, 1008 श्री आदिनाथ भगवान के वेदी पर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का प्रथम अभिषेक अशोक,विनोद,अर्हम,कथान्ध अजमेरा कोडरमा,बेंगलोर को प्राप्त हुआ।
इसके बाद आज दसलक्षण धर्म के साथ उत्तम शौच धर्म की संगीतमय पूजन किया साथ में आज के दिन जैन धर्म के 9वे तीर्थंकर 1008 पुष्पदंत नाथ भगवान का आज से हज़ारों वर्ष पहले सम्मेदशिखर जी से आज के दिन निर्वाण को प्राप्त किये थे तभी से पूरे विश्व मे निर्वाण महोत्सव मनाया जा रहा है उसी कड़ी में आज 1008 पुष्पदंत नाथ भगवान का निर्वाण लड्डू भक्ति भाव के साथ चढ़ाने का सौभाग्य ललित-नीलम जैन सेठी के परिवार ओर नया मन्दिर जी मे प्रदीप-प्रेम जैन पांड्या के परिवार को प्राप्त हुआ।
आज के विधान के पुण्याजक सुनील,मुकेश,राज कुमार,अर्हम,कथान्स अजमेरा ने विधान में श्री फल चढ़ाया।संध्या में महाआरती ,स्थानीय पंडित अभिषेक शास्त्री द्वारा एक एक धर्म का विवेचन के पश्चात णमोकार चालीसा ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुवा जिसमे भक्तामर की महिमा पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे समाज के सभी पदाधिकारि सह मंत्री राज छाबडा,कोशाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, सुरेश झांझरी,ललित सेठी,सुशील छाबडा,जय कुमार गंगवाल,सुनील-रानी छाबडा आशीष सेठी ने सराहा। मौके पर समाज के सभी पदाधिकारि ओर समाज के सेकड़ो लोगो के अलावा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा ,नवीन जैन उपस्थित थे।