डॉ. सुमन सोनी द्वारा रचित पुस्तक ‘भाव सुमन’ का दिग्गज साहित्यकारों ने किया लोकार्पण
दिल्ली के गाँधी शांति प्रतिष्ठान में किया गया पुस्तक का विमोचन
कार्यक्रम में उपस्थित विभूतियों द्वारा डॉ सुमन सोनी की पुस्तक का विमोचन किये जाने को लेकर वो खुद को सौभाग्यशाली समझती है.इस विशेष आयोजन में देश भर के प्रमुख विद्वान उपस्थित थे. कार्यक्रम में दिग्गज साहित्यकारों एवं प्रेरणीय हस्तियों को सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली: दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित सृजनाभिनंदनम् उत्सव द्वितीय में परम् विद्वानों के द्वारा दर्जन भर पुस्तकों का विमोचन किया गया. इस मौके पर झारखंड की बहू और बिहार की बेटी डॉ. सुमन सोनी की स्वरचित पुस्तक 'भाव सुमन" का दिग्गज साहित्यकारों, प्रेरणीय हस्तियों के हाथों सम्मान के साथ लोकार्पण किया गया. इस विशेष आयोजन में देश भर के प्रमुख विद्वान उपस्थित थे. कार्यक्रम में दिग्गज साहित्यकारों एवं प्रेरणीय हस्तियों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित विभूतियों द्वारा डॉ सुमन सोनी की पुस्तक का विमोचन किये जाने को लेकर वो खुद को सौभाग्यशाली समझती है. डॉ. सुमन ने इसका श्रेय अपने गुरु,माता पिता, बच्चों एवं समाज को दिया.
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रमुख अतिथियों ने हिंदी भाषा के वर्तमान और भविष्य पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम का प्रथम सत्र डॉ. विनय कुमार सिंघल के 75वें जन्मदिवस पर अमृतकाल के रूप में समर्पित रहा. जिनके व्यक्तित्व पर डॉ. वीणा शंकर शर्मा ने विस्तार से प्रकाश डाला. जबकि द्वितीय सत्र अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणविद एवं लेखिका डॉ संजीव कुमारी के अवतरण माह पर समर्पित रहा.