कोडरमा: रोटरी क्लब ने किया फलदार पौधों का रोपण व वितरण
प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए रोटरी क्लब है कृत संकल्पित
पर्यावरण की रक्षा के लिए रोटरी कोडरमा के सदस्यों ने आज डेढ़ सौ फलदार पौधों का वितरण एवं रोपण किया, साथ ही लोगों के बीच जैविक खाद्य का भी वितरण किया. आम, अमरूद और नींबू के पेड़ लगाए गए.
कोडरमा: जैन तीर्थंकर भगवान शीतल नाथ जन्मस्थली एवं मां भद्रकाली परिसर इटखोरी में रोटरी क्लब कोडरमा ने फलदार पौधों का रोपण एवं वितरण किया. बारिश की रिमझिम फुहार व तेज हवा एवं विपरीत मौसम में भी प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए रोटरी क्लब कोडरमा कृत संकल्पित है. पर्यावरण की रक्षा के लिए रोटरी कोडरमा के सदस्यों ने आज डेढ़ सौ फलदार पौधों का वितरण एवं रोपण किया, साथ ही लोगों के बीच जैविक खाद्य का भी वितरण किया. आम, अमरूद और नींबू के पेड़ लगाए गए.

वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन नवीन जैन ने कहा कि रोटरी कोडरमा समय-समय पर वृक्षारोपण एवं वितरण कर राष्ट्र निर्माण में हरियाली लाने का काम कर रही है. समाज के बीच पर्यावरण की सुरक्षा एवं जागरूकता फैला कर ही प्रदूषण को रोका जा सकता है. समाज को स्वस्थ बनाया जा सकता है. आज का यह फलदार पौधा रामेश्वर वैली स्कूल के सौजन्य से प्राप्त हुआ. रोटरी सचिव प्रवीण मोदी ने वृक्षारोपण में सहयोग प्रदान करने के लिए भगवान शीतल नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी की प्रशंसा की और कहा कि आने वाले दिनों में भी रोटरी कोडरमा पर्यावरण की सुरक्षा जरूरतमंदों की सेवा कार्यों में अपनी भागीदारी निभाते रहेगी.
इस मौके पर रोटेरियन अंजना केडिया, शिल्पी गुप्ता, सुधा शर्मा, रतन शर्मा, पूर्व मुखिया सुनीता शर्मा, समृद्धि सुरलिया, महावीर कासलीवाल, मनोज सिंह, जनार्दन कुमार, सतीश कुमार आदि लोग उपस्थित थे.
