कोडरमा: रोटरी क्लब ने किया फलदार पौधों का रोपण व वितरण
प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए रोटरी क्लब है कृत संकल्पित
पर्यावरण की रक्षा के लिए रोटरी कोडरमा के सदस्यों ने आज डेढ़ सौ फलदार पौधों का वितरण एवं रोपण किया, साथ ही लोगों के बीच जैविक खाद्य का भी वितरण किया. आम, अमरूद और नींबू के पेड़ लगाए गए.
कोडरमा: जैन तीर्थंकर भगवान शीतल नाथ जन्मस्थली एवं मां भद्रकाली परिसर इटखोरी में रोटरी क्लब कोडरमा ने फलदार पौधों का रोपण एवं वितरण किया. बारिश की रिमझिम फुहार व तेज हवा एवं विपरीत मौसम में भी प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए रोटरी क्लब कोडरमा कृत संकल्पित है. पर्यावरण की रक्षा के लिए रोटरी कोडरमा के सदस्यों ने आज डेढ़ सौ फलदार पौधों का वितरण एवं रोपण किया, साथ ही लोगों के बीच जैविक खाद्य का भी वितरण किया. आम, अमरूद और नींबू के पेड़ लगाए गए.
प्रकृति सेवा का यह कार्यक्रम अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से किया गया. इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए पूरे देश में वृहद रूप में वृक्षारोपण जरूरी है. हम सभी जागरूक होकर ही ग्लोबल वार्मिंग को रोक सकते हैं. देश की सेवा कर सकते हैं रोटरी की असिस्टेंट गवर्नर पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन संगीता शर्मा ने कहा कि रोटरी के सदस्य हमेशा राष्ट्रहित समाज हित का कार्य करते हैं. वृक्ष हमारे पुत्र के समान है. वृक्ष हमेशा देने का काम करते हैं. हम सभी का कर्तव्य है, इसे कटने से रोकें. वृक्षारोपण करें और इसकी सुरक्षा करें तभी हम अपना भविष्य भी सुरक्षित रख सकते हैं.
वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन नवीन जैन ने कहा कि रोटरी कोडरमा समय-समय पर वृक्षारोपण एवं वितरण कर राष्ट्र निर्माण में हरियाली लाने का काम कर रही है. समाज के बीच पर्यावरण की सुरक्षा एवं जागरूकता फैला कर ही प्रदूषण को रोका जा सकता है. समाज को स्वस्थ बनाया जा सकता है. आज का यह फलदार पौधा रामेश्वर वैली स्कूल के सौजन्य से प्राप्त हुआ. रोटरी सचिव प्रवीण मोदी ने वृक्षारोपण में सहयोग प्रदान करने के लिए भगवान शीतल नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी की प्रशंसा की और कहा कि आने वाले दिनों में भी रोटरी कोडरमा पर्यावरण की सुरक्षा जरूरतमंदों की सेवा कार्यों में अपनी भागीदारी निभाते रहेगी.
इस मौके पर रोटेरियन अंजना केडिया, शिल्पी गुप्ता, सुधा शर्मा, रतन शर्मा, पूर्व मुखिया सुनीता शर्मा, समृद्धि सुरलिया, महावीर कासलीवाल, मनोज सिंह, जनार्दन कुमार, सतीश कुमार आदि लोग उपस्थित थे.