झारखंड: संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला गंभीर, केंद्र सरकार ने झारखंड HC में कही बड़ी बात

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर केंद्रीय एजेंसियां करना चाहती हैं विचार विमर्श

झारखंड: संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला गंभीर, केंद्र सरकार ने झारखंड HC में कही बड़ी बात

झारखंड हाईकोर्ट में यह जनहित याचिका जमशेदपुर निवासी दानियल दानिश ने दायर की है। इसमें कहा गया है कि जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज आदि झारखंड के बॉर्डर इलाके से बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड आ रहे हैं।

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने संथाल परगना में बांग्लादेशियों की घुसपैठ के मामले में दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को एक बार फिर सुनवाई की। केंद्र सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता ने कहा कि संथाल परगना में बांग्लादेशियों की घुसपैठ की स्थिति अलार्मिंग है। इसकी वजह से इलाके की डेमोग्राफी प्रभावित हो रही है। आदिवासी आबादी के प्रतिशत में गिरावट भी गंभीर विषय है। घुसपैठिए झारखंड के रास्ते देश के अन्य राज्यों में घुसकर वहां की आबादी को प्रभावित कर सकते हैं। केंद्र सरकार इस मामले में अपने सभी स्टेकहोल्डर आईबी, बीएसएफ आदि से विचार-विमर्श के बाद कोर्ट में जल्द ही एक कंप्रिहेंसिव जवाब दाखिल करेगी।

झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस एके राय की खंडपीठ ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर तय की है। गुरुवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता वर्चुअल मोड में जुड़े।

उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया कि इस मामले में आईबी को प्रतिवादी की सूची से हटाया जाए, क्योंकि उसके पास कई गोपनीय सूचनाएं होती हैं, जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इस पर कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से आवेदन दाखिल करने को कहा। कोर्ट ने इस याचिका पर 22 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार, इंटेलिजेंस ब्यूरो, यूआईएडीएआई और बीएसएफ की ओर से जवाब दाखिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई थी।

पूर्व की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को आदेश दिया गया था कि घुसपैठियों की पहचान सुनिश्चित कराने में स्पेशल ब्रांच की मदद लेकर कार्रवाई करें। संथाल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों के उपायुक्तों को भी आदेश दिया गया था कि लैंड रिकॉर्ड से मिलान किए बिना आधार, राशन, वोटर और बीपीएल कार्ड जारी नहीं करें। कोर्ट ने यह भी कहा था कि जिन दस्तावेजों के आधार पर राशन, वोटर या आधार कार्ड बनाए गए हैं, वो जायज ही हों, ये नहीं कहा जा सकता। इसकी वजह से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में भी हकमारी हो रही है।

यह भी पढ़ें Lohardaga News: हिंडालकाे अनलोडिंग में मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन

झारखंड हाईकोर्ट में यह जनहित याचिका जमशेदपुर निवासी दानियल दानिश ने दायर की है। इसमें कहा गया है कि जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज आदि झारखंड के बॉर्डर इलाके से बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड आ रहे हैं। इससे इन जिलों में जनसंख्या में कुप्रभाव पड़ रहा है। इन जिलों में बड़ी संख्या में मदरसे स्थापित किए जा रहे हैं। स्थानीय आदिवासियों के साथ वैवाहिक संबंध बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें जब तक महिला और पुरुष कदम से कदम मिलाकर नहीं चलेंगे, राज्य और देश आगे नहीं बढ़ेगा: सीएम

उनके अधिवक्ता ने राष्ट्रीय जनगणना के हवाले से हाईकोर्ट के समक्ष जो डाटा पेश किया है, उसके मुताबिक साल 1951 में संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासी आबादी 44.67 प्रतिशत से घटकर साल 2011 में 28.11 प्रतिशत हो गई है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह बांग्लादेशी घुसपैठ है। अगर इस सिलसिले पर रोक नहीं लगाई गई तो स्थिति गंभीर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें Ranchi news: अवैध रूप से किए जा रहे अफीम की खेती को ट्रैक्टर चला कर किया गया विनिष्ट

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Dumka news: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण Dumka news: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण
Dumka news: दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा सहायक उपकरण
Koderma news: बंदूक दिखाकर निजी विद्यालय के प्रार्चाय के घर में चोरी का असफल प्रयास, जांच-पड़ताल की मांग
Hazaribagh news: विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, ग्रामीणों में हर्ष का माहौल
Hazaribagh news: नशे की धुत में युवक ने आग में झोंकी अपनी बाइक, हजारों की दवाई को किया बर्बाद
Hazaribagh news: अदाणी फाउंडेशन के द्वारा बच्चों में बांटा गया स्टडी किट, दिया जा रहा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण
Hazaribagh news: मांगे नहीं मानने पर ग्रामीणों ने दिया अल्टिमेटम, कहा NTPC माइंस का काम काज होगा ठप
Koderma news: कई माह के बाद फिर से कोडरमा की सड़कों पर जहर घोल रहा फ्लाई ऐश
Lohardaga News: हिंडालकाे अनलोडिंग में मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन
इंडी गठबंधन के लिए सत्ता प्राप्ति का प्रपंच था 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा: बाबूलाल मरांडी
Koderma news: ऑपरेशंस मैनेजर अभिषेक सिंह ने किया बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का दौरा
जब तक महिला और पुरुष कदम से कदम मिलाकर नहीं चलेंगे, राज्य और देश आगे नहीं बढ़ेगा: सीएम