दशरथ गागराई और संजीव सरदार का डोलता मन! झामुमो के लिए कितना बड़ा झटका!

 पालाबदल का खेल कितना मुश्किल, कितना आसान

दशरथ गागराई और संजीव सरदार का डोलता मन! झामुमो के लिए कितना बड़ा झटका!
ग्राफिक इमेज

खरसांवा का जो किला अर्जुन मुंडा के बगावत के बाद झामुमो के हाथ से निकल चुका था, दशरथ गागराई ने अपने चेहरे के बूते उस पर एक बार फिर से झामुमो का झंडा बुलंद कर दिया और सबसे बड़ी बात यह रही है कि तीन-तीन बार के सीएम रहें अर्जुन मुंडा जैसे कद्दावर चेहरे को 12 हजार के एक बड़े अंतर से पराजित करने में सफलता हासिल की, दरशथ गागराई को 'हो' जनजाति का एक बड़ा चेहरा माना जाता है.

रांची: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बगावत के बाद सराइकेला में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक से खरसांवा विधायक दशरथ गागराई और पोटका विधायक संजीव सरदार की गैरमौजूदगी को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसे पीएम मोदी की जमशेदपुर रैली के पहले कोल्हान की सियासत में एक और भूचाल की आहट मानी जा रही है. दावा किया जा रहा है कि चाचा चंपाई के बाद यदि दशरथ गागराई और संजीव सरदार की निष्ठा भी बदलती है, एक और पालाबदल का खेल सामने आता है, तो इसके साथ ही भाजपा कोल्हान के किले में आधी जंग जीत जायेगी. फिलहाल सिर्फ दो विधायकों की निष्ठा पर ही सवाल खड़ा किया जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही दूसरे कई विधायकों का पालाबदलने की चर्चा भी अंदरखाने जारी है. 

कोल्हान की सियासत में पचती खिचड़ी

सियासी गलियारों में पसरी इन चर्चाओं के बीच यह जानना भी बेहद जरुरी है कि क्या वाकई कोल्हान की सियासत में कोई खिचड़ी पक रही है, क्या वाकई दशरथ गागराई और संजीव सरदार की निष्ठा डोल रही है, और यदि इन विधायकों का मन डोल भी रहा है, तो इसके पीछे की वजह क्या है? क्या इन विधायकों को भी लगता है कि झामुमो अब डूबती नाव है? जिसकी सवारी करना अब उसे भारी पड़ सकता है? या फिर ये सारे दावे महज दावे हैं? जिसका के लिए कोई पुख्ता आधार नहीं है. लेकिन इसके साथ ही यह जानना भी जरुरी है कि यदि इन विधायकों के द्वारा पाला बदल का खेल किया जाता है, तो फिर इसका उनके विधानसभा में क्या असर होगा? साथ ही इन विधायकों के पाला बदल से भाजपा के अंदर कौन सी उलझने पैदा होगी?

 पालाबदल का खेल कितना आसान, कितनी मुश्किल

इसके लिए बेहद जरुर है कि विधानसभा के सियासी समीकरण को समझा जाय और उस विधानसभा के अंदर उनका चेहरा कितना मजबूत है, इसको परखा जाय,  इनके पालाबदल से झामुमो को कितना नुकसान होगा, इसका आकलन किया जाय और सबसे बड़ी बात क्या वाकई इन विधायकों के लिए पाला बदल का खेल करना इतना आसान रहने वाला है. जिन दो विधायकों का पालाबदल की चर्चा फिलहाल सुर्खियों में हैं, उसमें एक नाम दशरथ गागराई है. आज इस खबर को लिखने के पहले जब दशरथ गागराई से पालाबादल की खबर पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो दशरथ गागराई ने साफ किया कि तबीयत ठीक नहीं है, स्वर भी काफी मंद था, बीच-बीच में वह खांसते भी दिख रहे थें, हालांकि सिर्फ इस आधार पर पालाबदल की खबरों को खारिज नहीं किया जा सकता. अक्सर पाला बदल के पहले इस तरह का खेल किया जाता है. जिस खरसांवा विधानसभा का वह प्रतिनिधित्व करते हैं. 1995 में तक यह झामुमो का मजबूत किला हुआ करता था. अर्जुन मुंडा इसी सीट से झामुमो का विधायक हुआ करते थें, लेकिन वर्ष 2000 में अर्जुन मुंडा ने झामुमो को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया. वर्ष 2000, 2005 में अर्जुन मुंडा को भजापा के टिकट पर ही जीत मिली, लेकिन वर्ष 2009 में भाजपा ने मंगल सिंह सोय को मैदान में उतारा, इस बार भी मंगल सिंह भाजपा का कमल खिलाने में कामयाब रहें, 2010 में एक बार फिर से अर्जुन मुंडा की वापसी हुई, लेकिन वर्ष 2014 में दशरथ गागराई के हाथों अर्जुन मुंडा का हार का सामना करना पड़ा, इस प्रकार वर्ष 1995 के बाद एक बार फिर से झामुमो ने खरसांवा में अपना झंडा बुलंद कर दिया, वर्ष 2019 में एक बार फिर से दशरथ गागराई ने झामुमो का झंडा बुलंद करने में कामयाबी पाई. वर्ष 2014 में अर्जुन मुंडा को 12 हजार मतों से पराजित किया तो वर्ष 2019 में जवाहर लाल बरना को 23 हजार से पराजित किया.   

अर्जुन मुंडा के पालाबदल के बाद फहराया झामुमो का झंडा

इस प्रकार देखा जाय तो खरसांवा का जो किला अर्जुन मुंडा के बगावत के बाद झामुमो के हाथ से निकल चुका था, दशरथ गागराई ने अपने चेहरे के बूते उस पर एक बार फिर से झामुमो का झंडा बुलंद कर दिया और सबसे बड़ी बात यह रही है कि तीन-तीन बार के सीएम रहें अर्जुन मुंडा जैसे कद्दावर चेहरे को 12 हजार के एक बड़े अंतर से पराजित करने में सफलता हासिल की, दरशथ गागराई को 'हो' जनजाति का एक बड़ा चेहरा माना जाता है. कोल्हान में अनुसूचित जनजाति की पूरी आबादी में ‘हो’ जनजाति की हिस्सेदारी करीबन 54 फीसदी की है,  बावजूद इसके हो समाज को हेमंत पार्ट वन में मंत्रिमंडल में कोई स्थान नहीं मिला, चंपाई सोरेन और जोबा मांझी दोनों संताल चेहरे पर ही दांव लगाया गया. बाद में चंपाई सोरेन के मंत्रिमंडल में दीपक बिरुआ को जो हो जनजाति के एक दूसरा मजबूत चेहरा है, को मंत्रिमंडल में शामिल जरुर किया गया, चंपाई सोरेन के बगावत के बाद बहुत संभव है कि दशरथ गागराई के मन में भी मंत्री पद की लालसा जागी होगी, लेकिन चंपाई सोरेन के बगावत के बाद एक दूसरा संताल चेहरा रामदास सोरेन पर दांव लगा दिया गया. बहुत संभव है कि दशरथ गागराई के मन में इसकी पीड़ा रही हो. हालांकि वह इस तरह की तमाम खबरों को खारिज कर रहे हैं. वैसे खबर यह भी है कि लोकसभा चुनाव के वक्त दशरथ गागराई को  चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया, लेकिन तब दशरथ गागराई ने खुद ही इंकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें गिरिडीह में उपेंद्र यादव की संदिग्ध मौत से तनाव, ग्रामीणों का सड़क जाम जारी

 संजीव के सामने मेनका की चुनौती

जहां तक पोटका विधानसभा की बात है, जिसका प्रतिनिधित्व संजीव सरदार करते हैं.  वर्ष 1977 के बाद हुए अब तक के 11 विधानसभा चुनाव में 5 बार भाजपा, चार बार झामुमो और एक एक बार जनता दल और कांग्रेस को सफलता मिली है. वर्ष 2000 के बाद मेनका सरदार अब तक तीन बार कमल खिला चुकी है, जबकि वर्ष 2005 के बाद संजीव सरदार ने 2019 में झामुमो का झंडा गाड़ा है, लेकिन उनका सियासी प्रतिद्वंधी मेनका सरदार आज भी पोटका में मजबूती के साथ खड़ी हैं, इस हालत में यदि संजीव सरदार के लिए पालाबदल का खेल करना बेहद मुश्किल नजर आता है, संजीव सरदार के पाला बदलते ही भाजपा के लिए मेनका सरदार को साथ बनाये रखने की चुनौती होगी, जहां तक झामुमो की बात है तो संजीव सरदार का जाना उसके  लिए कोई बड़ा सियासी झटका तो कतई साबित नहीं होगा.      

यह भी पढ़ें Koderma News : बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों की नवाचार चमका, डॉ. राखी राय ने दिया प्रेरक संदेश

 

यह भी पढ़ें Chaibasa News : सीआरपीएफ कैंप में परेड के दौरान जवान की अचानक मौत, कैंप में शोक की लहर

 

Edited By: Devendra Kumar

Related Posts

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम