बोकारो: बेरमो डीएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान त्योहार को लेकर दिए कई निर्देश
पुलिस अधिकारियों को कोताही नहीं बरतने का भी निर्देश
By: Manoj Garg
On
बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारीयों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी प्रभारीयों को निर्देश दिया की क्षेत्र में करमा पर्व को देखते हुए लगातार गश्ती बनाये रखे तथा आगामी दुर्गा पूजा एवं चुनाव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
इसके अलावा एसडीपीओ ने पेंडिंग मामलों का निष्पादन यथा शीघ्र तीव्र गति से करने का भी निर्देश दिया तथा अपराधों पर नियंत्रण करने एवं अपराधिक गति विधियों पर नियंत्रण रखने का भी निर्देश दिया है। एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में त्योहारों के दौरान कोताही नहीं बरतना है, पुलिस अधिकारी अपनी नजर बनाए रखें जिससे शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न हो सके।
Edited By: Shailendra Sinha
Related Posts
Latest News
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, ECI ने बुलायी प्रेस वार्त्ता