चाईबासा: खूँटपानी से सदर अंचल में शामिल किए जाने पर 24 राजस्व गांवों के मानकी मुंडा व ग्रामीणों ने जताई खुशी

मंत्री दीपक बिरूवा के प्रति ग्रामीणों ने जताया आभार

चाईबासा: खूँटपानी से सदर अंचल में शामिल किए जाने पर 24 राजस्व गांवों के मानकी मुंडा व ग्रामीणों ने जताई खुशी
उपस्थित लोगों को संबोधित करते मंत्री दीपक बिरूआ

हेमंत सोरेन की सरकार इन दिनों सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत अब 18 वर्ष की युवतियों को भी इस योजना से जोड़ा

चाईबासाः मंत्री दीपक बिरुवा के प्रयास से जिले के खूँटपानी अंचल से सदर अंचल में शामिल किए जाने की खुशी में शनिवार को लगिया हाट परिसर में तीन पंचायत बरकेला, पण्डावीर एवं बड़ालागिया के ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में तीनों पंचायत के मानकी मुंडा एवं ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने खूँटपानी अंचल से सदर अंचल में शामिल किए जाने की खुशी जताते हुए मंत्री दीपक बिरुवा के प्रति आभार जताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन तीन पंचायतों के 24 राजस्व गांवों के ग्रामीणों की समस्याओ को देखते हुए मंत्री जी ने अपने प्रयास से इन गांवों को सदर अंचल में शामिल कराया। अब यहां के लोगों को प्रखंड व अंचल कार्यों के लिए काफी सुविधा होगी। यहां के ग्रामीणों को दो-दो प्रखंडों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा।

WhatsApp Image 2024-09-07 at 18.01.22_6a642918 (1)
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण


लोगों का कहना है कि पहले तीनों पंचायतों के आम ग्रामीण जनों को विकास संबंधी कार्यों के लिए एक प्रखण्ड एवं राजस्व संबंधी कार्यों के लिए दूसरे प्रखण्ड जाना पड़ रहा था। लोगों ने कहा कि मंत्री दीपक बिरुवा को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार, जिन्होंने अपने प्रयास से इन तीन पंचायत के ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए दूर किया। इसके अलावा बैठक में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली समेत अन्य समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखी।

मंत्री दीपक बिरूवा ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। कहा कि सामूहिकता के आधार पर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहां की हेमंत सोरेन की सरकार इन दिनों सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत अब 18 वर्ष की युवतियों को भी इस योजना से जोड़ा। उन्होंने कहा कि काफी प्रयास के बाद बकाया बिजली बिल को माफ करने में सफलता हासिल हुई है। अब 200 यूनिट फ्री बिजली जलाने वाले सभी उपभोक्ताओं की बकाया राशि भी माफ होगी। इसके अलावा कई योजनाएं बनाई जा रही है जो जल्द ही धरातल पर उतर जाएगा।

WhatsApp Image 2024-09-07 at 18.01.22_3bc9fceb (1)
पार्टी में शामिल कराते मंत्री दीपक बिरूआ


भाजपा नेता ने समर्थकों संग थामा झामुमो का दामन

इस अवसर पर भाजपा नेता प्रमोद नायक ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ झामुमो का दामन थामा। मंत्री दीपक बिरूआ ने सभी को माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर इलाका मानकी हेमंत लाल सुंडी, ग्रामीण मुंडा रघुनाथ सुंडी, गर्दी सुंडी, गंगू सुंडी, वीर सिंह सुंडी, महेंद्र दोराईबूरु, लौकन बोदरा, बुधन सिंह सवैया, कृष्ण कायम, मुखिया सरस्वती सुंडी, राई पूर्ति, करिश्मा नायक, विजय सिंह सुंडी, दिलीप तुबिद, बीजू उर्फ विजय सिंह बोयपाई, राजा सुंडी, सेबोन बोयपाई समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें जमशेदपुर: मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार हो रही बारिश को लेकर चिंतित, डीसी को दिए निर्देश

Edited By: Shailendra Sinha

Latest News

JSSC-CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, आयोग ने जारी की सूचना JSSC-CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, आयोग ने जारी की सूचना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्नपूर्णा देवी का चाईबासा आगमन 2 अक्टूबर को
रांची: JCI ने भूमि पूजन के साथ एक्सपो उत्सव 2024 की रखी नींव
कोडरमा: लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से मिट्टी के चार घर गिरे
बोकारो: CCL में हिंदी दिवस पर ‘निबंघ और लेखन’ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
बोकारो: तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ा, खोले गए आठ रेडियल फाटक
टाइगर जयराम के सिपहसलार रहे संजय मेहता ने झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति बनाने का किया एलान
चाईबासा: इचाहातु में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
झारखंड की सभ्यता और संस्कृति अनूठी एवं अतुलनीय: केशव महतो कमलेश
होटवार जेल में बंद PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को दूसरे जेल में किया गया शिफ्ट
मजाक या बड़ा इशारा! बिजेन्द्र यादव के बयान से बिहार की सियासत गर्म
जमशेदपुर: मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार हो रही बारिश को लेकर चिंतित, डीसी को दिए निर्देश