चाईबासा: एस. राधाकृष्णन और मदर टेरेसा को कांग्रेसियों ने किया याद, कनीय अभियंता से मिला चैंबर प्रतिनिधिमंडल
कांग्रेस भवन में दोनों नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि
चाईबासा: कांग्रेस भवन में गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती और मदर टेरेसा की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। वहीं कांग्रेसियों ने मदर टेरेसा को याद करते हुए कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना कर गरीब, बीमार, अनाथ और मरते हुए लोगों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय,जिला महासचिव कैरा बिरुवा,सचिव जानवी कुदादा,प्रवक्ता जगदीश सुंडी, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां,विजय सिंह तुबिद, नंद गोपाल दास, विक्रमादित्य सुंडी,सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे।
कनीय अभियंता से मिला प्रतिनिधिमंडल
चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष विकास गोयल के नेतृत्व में पेयजल एवं जल संसाधन उपसमिति के तत्वधान में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। विदित हो तत्कालीन कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार के स्थानांतरण के बाद उत्पन्न हुई समस्याओं के निराकरण एवं नए कनीय अभियंता से भेंट का उद्देश्य से प्रतिनिधिमंडल कार्यालय पहुंचा।
पेयजल एवं जल संसाधन उपसमिति के सभापति पंकज चिरानिया द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को पेयजल से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए उक्त के समाधान हेतु आग्रह किया गया । विनोद कुमार के द्वारा यह अस्वासन मिला कि ससमय निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही त्वरित कार्यवाही हेतु विभाग के कनीय अभियंताओं का नम्बर भी साझा किया गया प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष विकास गोयल , पंकज चिरानिया एवं संजय चौबे उपस्थित थे ।