चाईबासा: बंदगांव प्रखंड के जलासार, सिंदुरीबेड़ा पंचायत में नितिन जामुदा की पहल से बदले गए खराब ट्रांसफार्मर
ग्रामीणों ने झापा नेताओं का जताया आभार
By: संतोष वर्मा
On
.jpg)
चाईबासा: जिले के बंदगाव प्रखण्ड के अतिसुदूरवर्ती क्षेत्र में झारखंड पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नितिन जमुदा को जब जलासार पंचायत के पोंडोगेर और सिदुरीबेड़ा पंचायत के खाण्डा गाँव के ग्रमीणों ने आग्रहा किया कि हमारे गांव का ट्रांसफर खराब है जल्द से जल्द बदल दिया जाए ताकि बारिश का मौसम होने के कारण सांप,बिच्छू घर के आसपास घूमते रहते हैं और अंधेरा होने के कारण पता नहीं चल पाता है।

Edited By: Shailendra Sinha