Ranchi News: चुनाव से पहले पुलिस हुई रेस, दो जिलों से करीब 2.50 लाख से अधिक कैश बरामद
भारी मात्रा में शराब भी जप्त

धनबाद और पूर्वी सिंहभूम से जांच अभियान में पुलिस ने 2 लाख 75 हजार 200 रुपये नगद कैश बरामद किया.पुलिस ने बरामद किए रुपयों को जब्त कर लिया है.
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सभी जिला प्रशासन ने पेट्रोलिंग तेज कर दी है. विभिन्न चेक पोस्ट पर जांच अभियान जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने दो जिलों से 2 लाख 75 हजार 200 रुपये नगद कैश बरामद किया है. मामला पूर्वी सिंहभूम के चकुलिया और धनबाद के मैथन का है. पुलिस ने बरामद रुपयों को जब्त कर लिया है.
धनबाद से 2 लाख 25 हजार नगद कैश बरामद

पूर्वी सिंहभूम से 50 हजार 200 रुपये बरामद
बता दे की ,दूसरी घटना पूर्वी सिंहभूम जिले की है. दरअसल -पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित चाकुलिया के बेंद में बने एक चेक पोस्ट पर गुरुवार की रात छापेमारी चल रही थी. उस मार्ग से जाने वाली हर गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान पुलिस को एक वाहन की तलाशी ली तो वहां से 50 हजार 200 रुपये बरामद किये गये. जब वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की गयी तो वे कोई उस पैसे के बारे में ठोस जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद पुलिस ने बरामद रुपयों को जब्त कर लिया है.