भाजपा और उसके हवा-हवाई नेताओं के झांसे में नहीं आने वाला है झारखंड: बंधु तिर्की
बंधु बोले, राज्य सरकार ने 5 साल में कई उपलब्धियां हासिल की
By: Subodh Kumar
On

बंधु तिर्की ने कहा, बीजेपी के बढ़ते बेचैनी से यह साबित होता है की हेमंत सोरेन व इंडी की गठबंधन ने इन पाँच सालों में सही दिशा में काम किया है. बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो का ताना-बाना झारखंड के जरूरतमंद लोगों के इर्द-गिर्द बुनेगी.
रांची: झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखंड कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बीते मंगलवार को कहा है कि बीजेपी नेताओं की बढ़ती बेचैनी यह साबित करती है कि राज्य सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही इंडिया गठबंधन की सरकार ने पिछले 5 साल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. इसे जानने के लिए पिछले 2-3 महीने से बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और बीजेपी शाषित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री झारखंड दौरे पर आ रहे हैं.
बीजेपी ने राज्य की व्यवस्था बिगाड़ी

Edited By: Subodh Kumar