मंजूनाथ भजंत्री को लेकर सियासी तकरार तेज! झामुमो का दावा दलित-आदिवासी विरोधी है भाजपा

भाजपा विधायक नारायण दास ने लगाया थाअपमानित करने का आरोप

मंजूनाथ भजंत्री को लेकर सियासी तकरार तेज! झामुमो का दावा दलित-आदिवासी विरोधी है भाजपा
निशिकांत दुबे ( फाइल फोटो)

 झामुमो की रणनीति मंजूनाथ भजंत्री का कथित अपमाना के मुद्दे को उछाल कर दलितों के बीच अपनी पैठ को मजबूत करने की हो सकती है. और यही कारण है कि इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को खींचने की कोशिश की जा रही है.

रांची: चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को उपायुक्त पद से तबादला कर दिया गया. लेकिन अब मंजूनाथ भजंत्री को लेकर झामुमो और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच सियासी तकरार बढ़ता जा रहा है. झामुमो ने निशिकांत दुबे पर दलित आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि दलित IAS अफ़सर के लिए इनके शब्द सुनिए? आख़िर दलित/आदिवासी ही इन लोगों के निशाने पर क्यों रहते हैं? और इसमें से अगर एक बेहद ग़रीब घर से निकला दलित IAS बन गया और इनके सामने झुका नहीं तो सामंतवादियों को बर्दाश्त कैसे होगा? उसे हर रोज़ नीचा दिखाया जाएगा, उसे हर रोज़ ज़लील किया जाएगा और भाजपा ताली-थाली बजाएगी। क्यों @amarbauri जी - थोड़ी शर्म बची है इसे देख कर?


दरअसल चुनाव की अधिसूचना जारी होने के ठीक पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि “अंधेर नगरी @ECISVEEP रॉंची के हंसेंडी उपायुक्त @mbhajantri को हेमंत सोरेन जी ने सेल्फ़ हेल्प ग्रुप यानि महिलाओं को झामुमो व कॉंग्रेस को वोट दिलवाने के लिए पोस्ट किया है. कल आचार संहिता लागू होने के बाद भंजतरी कितने बार मंत्री ग्रामीण विकास व सचिव से मिले? इसकी जॉंच कर अधिकारी को बर्खास्त करिए.  निशिकांत दुबे के द्वारा बर्खास्त करने की मांग सामने आने के बाद मंजूनाथ भजंत्री को उपायुक्त के पद से विमुक्त करते हुए वरुण रंजन को रांची का नया उपायुक्त बना दिया. इसके साथ ही कई दूसरे अधिकारियों का भी तबादला हुआ.

भाजपा विधायक नारायण दास ने लगाया थाअपमानित करने का आरोप

लेकिन अब झामुमो जिस तरीके से निशिकांत दुबे पर हमलावर दिखलायी पड़ रही है, उससे साफ है कि झामुमो मंजूनाथ भजंत्री का मामला उछाल कर दलितों को साधने की तैयारी में है. निशिकांत दुबे पर खुद भाजपा विधायक नारायण दास ने दलित विरोधी होने का आरोप लगाया था. लोकसभा चुनाव के बाद नारायण दास का दावा था कि निशिकांत दुबे के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है, इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज करवायी गयी थी और अब एक बार फिर से निशिकांत दुबे इस दलित विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें दिल्ली के बच्चे ढूंढ रहे हैं धोनी का घर, स्मार्ट सिटी के स्टॉल पर पहुंच रहे हर उम्र वर्ग के लोग

आपको याद रहे कि वर्ष 2019 में भले ही आदिवासी बहुल इलाके संताल और कोल्हान से भाजपा का सफाया हो गया था. आदिवासी आरक्षित कुल 28 सीटों में 26 पर झामुमो को सफलता मिली थी, लेकिन, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नौ सीटों में भाजपा को अच्छी सफलता हाथ लगी.  झामुमो की रणनीति मंजूनाथ भजंत्री का कथित अपमाना के मुद्दे को उछाल कर दलितों के बीच अपनी पैठ को मजबूत करने की हो सकती है. और यही कारण है कि इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को खींचने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि अमर बाउरी खुद भी अनुसूचित जाति से आते हैं, और भाजपा के अंदर उन्हे दलित चेहरे के रुप में प्रस्तूत किया जाता है. इस हालत में देखना दिलचस्प होगा कि झामुमो की यह रणनीति कितनी सफल होती है.   

यह भी पढ़ें निशिकांत दुबे ने किया मतदान, बोले- आप भी आइए, वोट डालिये

 

यह भी पढ़ें बाबूलाल मरांडी पर आचार संहिता का आरोप, झामुमो ने चुनाव आयोग को भेजा लेटर

Edited By: Devendra Kumar

Latest News

21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें 21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार 
सभी के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः के.रवि कुमार
भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है, हेमंत सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी
दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली एवं खिजरी विस क्षेत्रों में ओवरऑल 72.01% मतदान 
Koderma News: शिव मंदिर में अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाये गये वाटर कूलर का लोकार्पण
हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के समापन पर जनता के प्रति जताया आभार
हथियार के बल पर लोगों को डरा-धमका रहा था, पुलिस ने धर दबोचा
भाजपा और उसके घटक दलों को जनता ने पूरी तरह से नकारा: राकेश सिन्हा
106 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान कर पेश की लोकतंत्र की अनूठी मिसाल
भाजपा की शिकायत पर हटाये गए गांडेय बूथ संख्या-338 के पीठासीन पदाधिकारी
झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में साइबरपीस ने किया जागरूकता सत्र का आयोजन