Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार
ट्रेन के शौचालय के पास टास्क टीम ने व्यक्ति को पकड़ा

बरामद अंग्रेजी शराब के संबंध में वैध कागजात मांगने पर उसके द्वारा कोई भी वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत नहीं किया. जिसके बाद व्यक्ति को टास्क टीम ने गिरफ्तार किया. व्यक्ति को हिरोडीह-कोडरमा स्टेशन के मध्य बोगी के शौचालय के पास से पकड़ा गया है.
कोडरमा: ऑपेरशन सतर्क के तहत अपराध आसूचना शाखा धनबाद एवं टास्क टीम, कोडरमा ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. व्यक्ति को हिरोडीह-कोडरमा स्टेशन के मध्य बोगी के शौचालय के पास से पकड़ा गया है.

बरामद अंग्रेजी शराब के संबंध में वैध कागजात मांगने पर उसके द्वारा कोई भी वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत नहीं किया. लिहाजा बरामद सभी अंग्रेजी शराब को मौके पर ही जप्ती सूची बनाते हुये जप्त किया गया तथा पकडे गए व्यक्ति को गिरफ़्तारी रिपोर्ट बनाते हुए गिरफ़्तार कर उत्पाद विभाग कोडरमा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया. सभी बरामद शराब का कुल क्षमता 13,875 ML. तथा कुल किमत 17,010 रूपये पाया गया.