झारखंड की सियासत में बबली और बंटी की एंट्री! सुप्रियो के निशाने पर भाजपा
झारखंड में नहीं चलने वाला है काला जादू
सुप्रियो ने इस बात पर भी सवाल खड़ा किया आखिर भाजपा के स्टार प्रचारकों को आते ही नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया जाता है, लेकिन विपक्ष के स्टार प्रचारकों के आगवन पर नो फ्लाई जादू घोषित क्यों नहीं किया जाता. सुप्रियो ने दावा किया कि हिमंता विश्व सरमा जिस काला जादू से झारखंड का फतह का सपना पाल रहे हैं, वह पूरी नहीं होने वाली है.
रांची: सूबे झारखंड में जारी सियासी घमासान के बीच झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है. चुनाव आयोग और भाजपा को बबली और बंटी की जोड़ी बताते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि चुनाव आयोग की चाल से वह अनजान नहीं थें. चुनाव आयोग के समक्ष भी अपनी आशंका जाहिर कर चुके थें और आज वह आशंका सत्य साबित हुई. झारखंड में दो फेज में चुनाव करवाने के पीछे एक बड़ा सियासी खेल है. इसका मकसद प्रधानमंत्री की रैलियों के लिए वक्त देना है. सुप्रियो भट्टाचार्च ने एक एक सीट को हवाला देते हुए दावा किया जब एक विधानसभा में चुनाव हो रहा होगा, तब उसकी निकटवर्ती विधानसभा से प्रधानमंत्री मोदी को चुनावी प्रचार का अवसर प्रदान न्याय का गला घोंटना है और भाजपा के इस खेल में चुनाव आयोग भी शामिल हो चुकी है. चुनाव आयोग का यह कदम चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर सवालिया निशान है.
झारखंड में नहीं चलने वाला है काला जादू
इसके साथ ही सुप्रियो ने इस बात पर भी सवाल खड़ा किया आखिर भाजपा के स्टार प्रचारकों को आते ही नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया जाता है, लेकिन विपक्ष के स्टार प्रचारकों के आगवन पर नो फ्लाई जादू घोषित क्यों नहीं किया जाता. सुप्रियो ने दावा किया कि हिमंता विश्व सरमा जिस काला जादू से झारखंड का फतह का सपना पाल रहे हैं, वह पूरी नहीं होने वाली है.