Jharkhand Politics: इस बार नयी सरकार के गठन में नहीं आयेगा खरमास का अड़चन

पांच चरण में चुनाव की पंरपरा पर भी विराम

Jharkhand Politics: इस बार नयी सरकार के गठन में नहीं आयेगा खरमास का अड़चन
ग्राफिक इमेज

झारखंड में पहली बार दो ही चरण में चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होने जा रही है. इसके पहले करीबन पांच चरण में चुनाव होता रहा है. हालांकि वर्ष 2005 में तीन चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई थी. लेकिन वर्ष 2009, 2014 और 2019 में पांच चरण में सम्पन्न हुआ था.

रांची: आमतौर पर झारखंड में 15 दिसम्बर के बाद ही नयी सरकार का गठन होता रहा है. अमुमन 15 दिसम्बर से 14 जनवरी तक हिन्दू परंपरा के अनुसार खरमास होता था और इस बीच ही नयी सरकार का शपथ ग्रहण होता रहा है. लेकिन इस बार जिस तरीके  करीबन एक माह पहले ही चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी और 13 नवंबर को मतदान की तिथी निर्धारित की गयी है, उसके बाद 15 दिसम्बर के पहले ही नयी सरकार का शपथ ग्रहण पूरा हो चुकेगा.  

पांच चरण में चुनाव की पंरपरा पर भी विराम

इसके साथ ही इस बार एक और परंपरा भी टूट गया, झारखंड में पहली बार दो ही चरण में चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होने जा रही है. इसके पहले करीबन पांच चरण में चुनाव होता रहा है. हालांकि वर्ष 2005 में तीन चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई थी. लेकिन वर्ष 2009, 2014 और 2019 में पांच चरण में सम्पन्न हुआ था. वैसे झामुमो की ओर से एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी करने की मांग भी की गयी थी. लेकिन महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में तो एक ही चरण में मतदान करवाने का फैसला लिया गया, लेकिन झारखंड जैसे महज 81 विधानसभा वाले राज्य में दो चरण में चुनाव करवाने का फैसला लिया गया, इसके कारण भी एक नये विवाद की शुरुआत हो चुकी है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस फैसले पर निशाना साधते हुए चुनाव आयोग और भाजपा को बबली बंटी की जोड़ी करार दिया है.  झामुमो का दावा है कि यह सब कुछ महज प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए किया गया है, ताकि एक विधानसभा में रैली का आयोजन कर उसके निकटवर्ती विधानसभा में चुनाव में प्रभावित किया जा सके. 
 

Edited By: Devendra Kumar

Latest News

Palamu News: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, वाहन सहित 225 लीटर देशी शराब जब्त  Palamu News: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, वाहन सहित 225 लीटर देशी शराब जब्त 
21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार 
सभी के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः के.रवि कुमार
भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है, हेमंत सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी
दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली एवं खिजरी विस क्षेत्रों में ओवरऑल 72.01% मतदान 
Koderma News: शिव मंदिर में अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाये गये वाटर कूलर का लोकार्पण
हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के समापन पर जनता के प्रति जताया आभार
हथियार के बल पर लोगों को डरा-धमका रहा था, पुलिस ने धर दबोचा
भाजपा और उसके घटक दलों को जनता ने पूरी तरह से नकारा: राकेश सिन्हा
106 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान कर पेश की लोकतंत्र की अनूठी मिसाल
भाजपा की शिकायत पर हटाये गए गांडेय बूथ संख्या-338 के पीठासीन पदाधिकारी