Jharkhand Politics: इस बार नयी सरकार के गठन में नहीं आयेगा खरमास का अड़चन
पांच चरण में चुनाव की पंरपरा पर भी विराम
By: Devendra Kumar
On

झारखंड में पहली बार दो ही चरण में चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होने जा रही है. इसके पहले करीबन पांच चरण में चुनाव होता रहा है. हालांकि वर्ष 2005 में तीन चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई थी. लेकिन वर्ष 2009, 2014 और 2019 में पांच चरण में सम्पन्न हुआ था.
रांची: आमतौर पर झारखंड में 15 दिसम्बर के बाद ही नयी सरकार का गठन होता रहा है. अमुमन 15 दिसम्बर से 14 जनवरी तक हिन्दू परंपरा के अनुसार खरमास होता था और इस बीच ही नयी सरकार का शपथ ग्रहण होता रहा है. लेकिन इस बार जिस तरीके करीबन एक माह पहले ही चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी और 13 नवंबर को मतदान की तिथी निर्धारित की गयी है, उसके बाद 15 दिसम्बर के पहले ही नयी सरकार का शपथ ग्रहण पूरा हो चुकेगा.
पांच चरण में चुनाव की पंरपरा पर भी विराम

Edited By: Devendra Kumar