बाबूलाल मरांडी पर आचार संहिता का आरोप, झामुमो ने चुनाव आयोग को भेजा लेटर
चुनाव देते वक़्त फोटो खिंचवाने का झामुमो ने लगाया आरोप
.jpg)
सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि 20 नवंबर को दूसरे चरण के हुए मतदान में बाबूलाल मरांडी ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
रांची: 20 नवंबर (बुधवार) को झारखंड में फेज-2 का विधानसभा चुनाव जारी है. राज्य में अभी साइलेंट पीरियड चल रहा है. इस बीच झामुमो ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ चुनाव आयोग को एक शिकायत पत्र भेजा है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह वक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर आचार संहिता का उल्लंघन आरोप लगाते हुए गिरिडीह के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त को शिकायत पत्र भेजा है. सुप्रियो ने पत्र में लिखा है कि बाबूलाल मरांडी की दो वायरल तस्वीरें संलग्न की हैं, जिसमें एक फोटो में वह मतदान केंद्र के अंदर वोट डालते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे फोटो में वह अपनी उंगली पर लगी नीली स्याही दिखा रहे हैं.

