झारखंड की जनता गरीब रह गई, आलमगीर के घर से नोटों के पहाड़ मिल रहे: योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, JMM-CONG-RJD ने झारखंड को रखा विकास से वंचित
योगी आदित्यनाथ बोले- प्राकृतिक रुप से धनी झारखंड, भौतिक विकास में पिछड़ गया. उन्होंने कहा, भारत रत्न अटल जी के समृद्ध झारखंड का सपना JMM-कांग्रेस-RJD ने तोड़ा.
रांची: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजमहल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर मुझे भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है. जनता से अपील करते हुए कहा कि, राजमहल सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनंत ओझा को विजयी बनाएं. उन्होंने कहा, साल 2000 में भारत रत्न अटल बिहारी जी ने 15 नंवबर के दिन झारखंड को अलग राज्य बनाने की घोषणा की थी, साथ ही झारखंड के विकास को लेकर रुप रेखा तैयार की गई थी. लेकिन आज झामुमो-कांग्रेस-राजद ने मिलकर अटल जी के सपने को तोड़ने का काम किया है. आज प्राकृतिक रुप से धनी झारखंड भौतिक विकास में पिछड़ गया है.
सीएम योगी ने कहा कि, झारखंड की जनता गरीब की गरीब रह गई और आलमगीर आलम जैसे नेताओं के घरों से नोटों के पहाड़ मिल रहे है, नौकरों के घर से भी नोटों का पहाड़ मिल रहा है. ये पैसा झामुमो-कांग्रेस-राजद का नहीं बल्कि मोदी जी ने झारखंड के विकास के लिए भेजा था. लेकिन झारखंड के विकास के लिए भेजे गए पैसे पर झामुमो-कांग्रेस-राजद ने डकैती डालने का काम किया है. अब समय आ गया है झारखंड के विकास के लिए भाजपा की डबल सरकार का आना जरुरी हो गया है.
उन्होंने कहा कि, राजमहल, साहिबगंज के आस-पास के क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठियों का गढ़ बनाने का काम हो रहा है. लेकिन जहां भी भाजपा की जबल इंजन सरकार है, वहां किसी भी घुसपैठिए के लिए जगह नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में भाजपा की डबल इंजन सरकार है, वहां ना कोई घुसपैठिया आ सकता है, न कोई गौ हत्या कर सकता, न कोई बेटियों के साथ दुराचार कर सकता है. अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो, यमराज के घर के लिए उसका टिकट पक्का हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
सीएम योगी ने कहा कि, भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से अधिक सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. 23 नवंबर को जब ईवीएम खुलेगा और घोषणा होगी कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि, एनडीए की सरकार 21 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर देने का काम करेगी. इसके साथ ही गोगो दीदी योजना के अंतर्गत माताओं- बहनों को 2100 रूपये हर महीने और ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं को हर महीने 2000 रूपये बेरोजगारी भत्ता देंगे. भाजपा की सरकार बनते हम राज्य से घुसपैठियों को लात मारकर बाहर निकालने का काम करेंगे. साथ ही युवा वर्ग को झारखंड के अंदर ही डेढ़ लाख सरकारी नौकरी देने का कार्य किया जाएगा. 23 नवंबर के बाद झारखंड़ में गौ-हत्या बंद होगी और बेटियों को सुरक्षा मिलेगी.
योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार में विकास, समृद्धि और सुशासन है. वहां कोई समस्या और अराजकता नहीं है. उन्होंने कहा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या एयरपोर्ट का नामकरण और माता शबरी के नाम पर अयोध्या के भोजनालय का नामकरण किया जाना डबल इंजन की सरकार के कारण ही हुआ. देश तब गुलाम हुआ था, जब हिंदु बंटा था. इसलिए एक रहेंगे और सेफ रहेंगे. इसी संकल्प के साथ हमें काम करना है. अगर हिंदू नहीं बंटा होता, तो अयोध्या, काशी और मथुरा में अपमान नहीं झेलना पड़ता. योगी आगे बोले कि जाति के नाम पर बांटने वाले नेता समाज के दुश्मन हैं.