Koderma News: ग्रीष्मकाल में कोडरमा के रास्ते 7 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी ट्रेन
कोडरमा के रास्ते भी एक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है
By: Kumar Ramesham
On
1.jpg)
कोडरमा: ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुगम आवागमन हेतु रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का निर्णय लिया गया है जिसके तहत कोडरमा के रास्ते भी एक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ सरस्वती चंद ने बताया कि यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं।

Edited By: Hritik Sinha