Koderma News: शिव मंदिर में अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाये गये वाटर कूलर का लोकार्पण
प्रेरणा शाखा ने अमृत धारा कार्यक्रम के तहत यह पांचवां वाटर कूलर लगाया है
मुख्य अतिथि उदय सोनी ने कहा, ठंड एवं गर्मी में राहगीरों को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके, इसके लिए यह वाटर कूलर उन्हें राहत देगी. मारवाड़ी युवा मंच की पहचान सेवा कार्यों से है.
कोडरमा: मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा के द्वारा रांची पटना रोड स्थित शिव मंदिर में स्थाई अमृत धारा कार्यक्रम के तहत वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया. यह पहल क्षेत्र के लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है. इस वाटर कूलर की स्थापना साकार टीएमटी के सहयोग से लगाया गया है, जिसके लिए प्रेरणा शाखा ने उदय सोनी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मंच की मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया और प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सचिव शीतल पोद्दार, परियोजना निदेशक ज्योति अग्रवाल के साथ दीपा गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, नेहा जैन, मिनी हिसारिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहीं.
मुख्य अतिथि उदय सोनी के द्वारा फीता काटकर शिव मंदिर परिसर में वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया. इसके बाद इसे जनसेवा के लिए समर्पित किया. इस अवसर पर उदय सोनी ने कहा कि प्रेरणा शाखा जो सेवा का कार्य कर रही है, वह अद्वितीय है. जल जीवन के लिए बहुत अहम है और इसका दुरुपयोग ना हो इसका भी हमें ख्याल रखने की आवश्यकता है. ठंड एवं गर्मी में राहगीरों को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके, इसके लिए यह वाटर कूलर उन्हें राहत देगी. मारवाड़ी युवा मंच की पहचान सेवा कार्यों से है.
उन्होंने कहा कि पानी जीवन में उतना ही महत्व रखता है, जितना शरीर में रक्त. ऐसे में दोनों को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता. प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि यह वाटर कूलर स्थानीय लोगों के लिए ठंडे और स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करेगा. उन्होंने बताया कि संस्था आगे भी सामाजिक कल्याण के ऐसे कार्यों को जारी रखेगी. वहीं, मण्डल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि समाज की सेवा ही मंच का मुख्य उद्देश्य है और इस तरह के कार्यों से जनता को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि प्रेरणा शाखा द्वारा यह पांचवां वाटर कूलर अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाया गया है. इस मौके पर सचिव शीतल पोद्दार ने कहा कि इस माह में सीएच +2 हाई स्कूल में वाटर कूलर लगाया जाएगा. स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा को धन्यवाद दिया. वाटर कूलर का लोकार्पण क्षेत्र के सामाजिक विकास और सामुदायिक सेवा में मंच की सक्रियता को दर्शाता है.