हुसैनाबाद की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप की बाढ़, कमलेश सिंह का विरोध करने वालों पर गद्दारी का आरोप

 मंडल अध्यक्षों की बैठक विपक्ष की साजिश का हिस्सा

हुसैनाबाद की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप की बाढ़, कमलेश सिंह का विरोध करने वालों पर गद्दारी का आरोप
कमलेश सिंह ( फाइल फोटो)

सितंबर के प्रथम सप्ताह में 1000 रुपए एवं अंतिम सप्ताह में 1000 रुपए सभी बूथ अध्यक्षों कार्यक्रमों का सफल संचालन के लिए मंडल अध्यक्षों के पास भेजा गया था, कुल बूथों की संख्या 342 हैं, इस प्रकार हर बूथ के लिए दो-दो हजार की राशि भेजी गयी, लेकिन यह पैसा आज तक बूथ अघ्यक्षों तक नहीं पहुंचा. यह इस बात का सबूत है कि इन  मंडल अध्यक्षों की निष्ठा पार्टी के प्रति कितनी मजबूत है और किनके इशारे पर यह विरोध किया जा रहा है.

रांची- करीबन दो दशक तक शरद पवार का घड़ी थामने के बाद मौजूदा विधायक कमलेश सिंह के द्वारा भाजपा की सवारी करते ही हुसैनाबाद की पूरी सियासत पक्ष-विपक्ष में बंटती नजर आ रही है, आरोप प्रत्यारोपों का बाजार गर्म है. जिन मंडल अध्यक्षों ने कमलेश सिंह के विरोध में बगावत का झंडा बुलंद किया है. पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल खटड़ा किया जा रहा है. दल बदल कर भाजपा में शामिल होने वाले कमलेश सिंह के समर्थकों के अब बगावत का झंडा बुलंद करने वाले कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्षों को दल बदलू बताया जा रहा है. कमलेश सिंह के समर्थकों का दावा है कि मंडल अध्य़क्षों के इस बगावती तेवर के पीछे राजनीतिक साजिश और विपक्ष का षडयंत्र है.

 मंडल अध्यक्षों की बैठक विपक्ष की साजिश का हिस्सा

नगर मंडल अध्यक्ष राजेश कर्ण के आवास पर मंडल अध्यक्षों की बैठक को गहरी साजिश और सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी को पार्टी विरोधी गतिविधियों का पुख्ता सबूत बताते हुए बगावत का झंडा बुलंद करने वाले मंडल अध्यक्षों को पहले अपना अपना गिरेबान झांकने की सलाह दी जा रही है. यह सवाल दागा जा रहा है कि दूसरे पर किचड़ उछलाने के पहले पहले इस बात की भी जांच कर लें कि उन सभी का सियासी सफर की शुरुआत किस दल के साथ हुई थी और आज वे कहां खड़ा हैं.

मंडल अध्यक्षों से कमलेश समर्थकों का सवाल

कमलेश समर्थकों का सवाल है कि भाजपा ने तो वर्ष 1995 और 2014 में दो-दो बार कामेश्वर कुशवाहा को मैदान में उतारा, लेकिन इन्ही नेताओं ने वर्ष 1995 में राजद, तो वर्ष 2014 में एनसीपी के प्रति अपनी स्वामी भक्ति का इजहार करते हुए पार्टी में रहते हुए पार्टी को हराने का काम किया. मंशा सिर्फ इतनी है कि किसी भी सूरत में हुसैनाबाद की जमीन पर कभी कमल नहीं खिले और नेतागीरी इसी प्रकार चलती रहे. आज भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण सरकार का सपना साकार करने के सियासी कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करवाया जा रहा है, तो इनके पेट में दर्द हो रहा है. लेकिन हुसैनाबाद की जनता इन नेताओं की साजिश कभी बर्दास्त नहीं करेगी. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में सात मंडल अध्यक्ष हैं. लेकिन पार्टी के प्रति निष्ठा का आलम यह है कि सितंबर में राजधानी रांची में प्रमंडल स्तरीय की बैठक आहूतकर पूरे माह के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तय की थी. प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिन पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था, लेकिन कहीं कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. इसी प्रकार 8 एवं 9 सितंबर को प्रत्येक बूथ पर बूथ सभा का आयोजन किया जाना था, उसके बाद परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम तय करना था. 23 सितंबर को विधानसभा स्तरीय परिवर्तन यात्रा सभा का आयोजन हैदर नगर में किया गया था. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर थे, 28 सितंबर को डाल्टनगंज में परिवर्तन सभा का विशाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान थे. इसके बाद 29 सितंबर को मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सभी बूथों पर सुना जाना था, परंतु एक भी कार्यक्रम की सूचना किसी भी बूथ अध्यक्ष को नहीं दिया गया.

बूथ अध्यक्षों तक क्यों नहीं पहुंचा पार्टी का पैसा

किसी भी बूथ पर कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं हुआ. सितंबर के प्रथम सप्ताह में 1000 रुपए एवं अंतिम सप्ताह में 1000 रुपए सभी बूथ अध्यक्षों कार्यक्रमों का सफल संचालन के लिए मंडल अध्यक्षों के पास भेजा गया था, कुल बूथों की संख्या 342 हैं, इस प्रकार हर बूथ के लिए दो-दो हजार की राशि भेजी गयी, लेकिन यह पैसा आज तक बूथ अघ्यक्षों तक नहीं पहुंचा. यह इस बात का सबूत है कि इन  मंडल अध्यक्षों की निष्ठा पार्टी के प्रति कितनी मजबूत है और किनके इशारे पर यह विरोध किया जा रहा है.  इस प्रकार कुल बूथों की संख्या 342 है  अर्थात कुल राशि 6 लाख 84 हजार रुपए होता है यह पैसा आज तक  बूथ अध्यक्षों को नहीं दिया गया है इससे प्रतीत होता है कि उपरोक्त नेताओं के इशारे पर चलने वाले ऐ मंडल अध्यक्ष पार्टी के प्रति कितने समर्पित हैं । 

यह भी पढ़ें Dhanbad News: डॉ आलोक विश्वकर्मा ने लिया पदभार, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करना प्राथमिकता

Edited By: Devendra Kumar

Latest News

Giridih News: दुखहरण नाथ मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश Giridih News: दुखहरण नाथ मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश
Koderma News: झुमरीतिलैया में जुलूस निकाल श्रम विभाग पर ट्रेड यूनियनों ने किया प्रदर्शन
मूल नक्षत्र और ऐंद्र योग में मनाया जायेगा आषाढ़ माह की गुरु पूर्णिमा 
वाईफाई से युक्त होंगे राज्य के सभी सरकारी अस्पताल, मरीज और अटेंडेंट को होगा लाभ 
Ramgarh News: एबीवीपी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन
Dhanbad News: विदेश में बैठे ठग ने बनाया उपायुक्त का फर्जी वॉट्सएप अकाउंट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सात राजनीतिक दलों से मांगे शपथ पत्र
Giridih News: सड़क हादसे में युवक घायल, सदर अस्पताल रेफर
Ranchi News: एसबीयू और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया मर्सेड में शैक्षणिक करार पर बनी सहमति
डुमरी विधायक जयराम महतो सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
Dhanbad News: डॉ आलोक विश्वकर्मा ने लिया पदभार, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करना प्राथमिकता
गृहमंत्री अमित शाह आज आएंगे रांची, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल