Ranchi News: उपायुक्त ने किया कांके राजकीय +2 उच्च विद्यालय में मतदान दल के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

मतदान दलों को स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर निर्देश

Ranchi News: उपायुक्त ने किया कांके राजकीय +2 उच्च विद्यालय में मतदान दल के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण
अधिकारियों संग प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करते उपायुक्त वरुण रंजन.

प्रशिक्षण केंद्र में आए मतदान दलों को विस्तृत जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, वरुण रंजन के द्वारा दिया गया.

रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, वरुण रंजन के द्वारा राजकीय +2 उच्च विद्यालय कांके में मतदान कर्मियों को विशेष रूप से कहा की भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन सुनिश्चित रूप से हो इसपर चुनाव कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी है.

मतदान दल को प्रशिक्षण

अगामी विधानसभा (आम) निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारी/ मतदान कर्मी को राजकीय +2 उच्च विद्यालय कांके में रांची में प्रशिक्षण स्थल पर पीठासिन पदाधिकारियों/ मतदान पदाधिकारियों (P-Ⅰ, P-Ⅱ, P-Ⅲ) का तीन पाली में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. बीस (20) कमरों में प्रति 40-40 मतदान कर्मी को 19 P.P.T. के माध्यम से LCD TV TT Video के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रति पाली 800 मतदान कर्मी है. तीन पाली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

प्रशिक्षण दलों को मतदान स्वच्छ और निष्पक्ष कराने को लेकर निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, वरुण रंजन के द्वारा प्रशिक्षण दलों को महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि मतदान दलों को स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से लगातार निगरानी बेब कास्टिंग टीम के द्वारा कि जाएगी. सम्बंधित पदाधिकारी/कर्मियों से कहा कि मतदान अच्छे से हो इसको लेकर अपनी दी गई जिम्मेदारी अच्छे से निभाए. 

मॉडल मैप के अनुसार कार्य करें

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने सभी मतदान दलों को विशेष रूप से कहा कि मॉडल मैप के अनुसार कार्य करें. समय पर वोटिंग कराए, EVM मशीन मतदान बूथ पर ऐसी जगह रखें जहाँ कोई मतदाता को वोट के दौरान कोई नही देख पाए ताकि मतदान गुप्त रहें. कोई मतदाता वोट करते वक्त मोबाइल का प्रयोग नही करें यह सुनिश्चित रखें. समय से वोटिंग करा कर समय पर डिस्पैच सेंटर जमा कराऐ.

यह भी पढ़ें Deoghar News: उपायुक्त विशाल सागर ने की प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश

पीठासीन पदाधिकारी P-1 एवं P-2 से उनके अनुभव के बारे में ली जानकारी

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री वरुण रंजन द्वारा अगामी विधानसभा (आम) निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारी/ मतदान कर्मी को पिछले चुनाव में हुए उनके अनुभव के बारें में जानकारी लेते हुए उनसे मतदान केंद्रों में वोटिंग के दौरान और उनके रहने खाने में हुई सभी परेशानी के बारे विस्तार से पूछा तथा उन्हें हुई परेशानी पर गौर करते हुए कहा इस बार पूरी कोशिश रहेगी की उन्हें कोई समस्या मतदान केंद्रों में नही हो इसका ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने सभी को मिल रहें प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी लिया.

यह भी पढ़ें ED का खुलासा, मंत्री आलमगीर व संजीव लाल का 56 करोड़ के घोटाले में हाथ

मास्टर ट्रेनर के साथ बैठक 

उपायुक्त रांची सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, वरुण रंजन के द्वारा मास्टर ट्रेनर के साथ भी बैठक करते हुए उनसे कहा की जिन मतदान कर्मियों को जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वह स्पष्ट रखें ताकि मतदान कर्मी को मतदान कराने में कोई समस्या नही हो.  इस दौरान अपर समाहर्ता रांची, रामनारायण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बादल राज एवं सभी सम्बंधित पदाधिकारी मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें एनडीए का सीट शेयरिंग फाइनल: भाजपा-68, आजसू-10, जदयू-2 और लोजपा के हिस्से एक सीट

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi News: उपायुक्त ने किया कांके राजकीय +2 उच्च विद्यालय में मतदान दल के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण Ranchi News: उपायुक्त ने किया कांके राजकीय +2 उच्च विद्यालय में मतदान दल के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण
Ranchi News: विस चुनाव को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन
Ranchi News: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चुनाव आयोग, तबादले रद्द करने की मांग
विस चुनाव: नामांकन के पहले दिन दाखिल हुए उम्मीदवारी के तीन पर्चे
Chaibasa News: पत्ता तोड़ने जंगल गया व्यक्ति आईईडी ब्लास्ट का हुआ शिकार, मौत
रांची न्यूज: चुनाव से पहले पुलिस हुई रेस, दो जिलों से करीब 2.50 लाख से अधिक कैश बरामद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में NDA लड़ेगा चुनाव: हिमंता बिस्वा सरमा
Koderma News: विस चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित
Ranchi News: राज्य के सभी प्रवर्तन एजेंसियों के वरीय पदाधिकारियों संग सीईओ ने की समीक्षा बैठक
Ranchi News: मतदाताओं को जागरूक करने महोत्सव ‘आर्ट–81’ का हुआ शुभारंभ
“भाजपा से दलितों का मोह भंग” उमाकांत रजक और केदार हाजरा प्रमाण- सुप्रियो भट्टाचार्य
Ranchi News: मुड़मा जतरा मेला आज से शुरू,एनएच-39 रूट डायवर्ट