बाबूलाल मरांडी को सदबुद्धि प्रदान करने के लिए 'माता के दरबार" में कल्पना सोरेन

गो गो दीदी योजना पर सियासी संग्राम

बाबूलाल मरांडी को सदबुद्धि प्रदान करने के लिए 'माता के दरबार
ग्राफिक इमेज

हेमंत सोरेन की मंईयां सम्मान योजना के जवाब में भाजपा की ओर से गो गो दीदी योजना लाने का दावा किया जा रहा है, इसके तहत महिलाओं के खाते में हर माह 2100 रुपया प्रदान करने का दावा किया गया हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से घर घर जाकर इसका फार्म भी भरवाया जा रहा हैं, हालांकि यह राशि  भाजपा की सरकार बनने के बाद ही महिलाओं के एकाउंट में आयेगी,  दूसरी ओर मंईयां सम्मान योजना के तहत करीबन पचास लाख महिलाओं के खाते में एक एक हजार की तीसरी किस्त अब तक पहुंच चुकी है.

रांची: झारखंड का सियासी संग्राम नवरात्र के अवसर पर भी थमता नहीं दिख रहा हैं. मां दुर्गा की अराधना के बीच भी सियासी सुरमाओं ने अपने हथियार नहीं डाले हैं. एक दूसरे को घेरने की रफ्तार में कोई कमी आती नहीं दिख रही है. ताजा मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कल्पना सोरेन और सीएम हेमंत पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने दावा किया है कि गोगो दीदी योजना की स्वीकार्यता के कारण हेमंत और कल्पना सोरेन बौखलाहट में हैं और इस बौखलाहट में गोगो दीदी योजना के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इस गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं, पिछले 5 सालों में जनता के साथ झूठा वादा करने वाले हेमंत को झारखंड की जनता करारा जवाब देगी.

 ओछी टिप्पणी  करने का आरोप

जैसे ही बाबूलाल मरांडी का यह बयान सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर सामने आया, कल्पना सोरेन ने भी मोर्चा खोल दिया. कल्पना सोरेन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट  पर लिखा है कि “मेरा नाम कल्पना मुर्मू सोरेन है, आदरणीय बाबूलाल जी! मैं हेमन्त जी की पत्नी होने के साथ गांडेय की महान जनता का प्रतिनिधित्व भी करती हूँ।   इससे पहले मैं एक शिक्षिका थी, जिसे राजनीति में नहीं आना था,पर आप लोगों की तानाशाही के कारण मजबूरी में आना पड़ा। पर यह शर्म की बात है कि एक तरफ़ पूरा देश नवरात्रि में नारी शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा की उपासना कर रहा है और दूसरी ओर आप एक नारी को अपमानित करते हुए ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं। माता रानी से आपकी सोच, सद्बुद्धि एवं विचारधारा सुधारने की प्रार्थना करती हूँ।

गो गो दीदी योजना पर सियासी संग्राम

यहां बता दें कि हेमंत सोरेन की मंईयां सम्मान योजना के जवाब में भाजपा की ओर से गो गो दीदी योजना लाने का दावा किया जा रहा है, इसके तहत महिलाओं के खाते में हर माह 2100 रुपया प्रदान करने का दावा किया गया हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से घर घर जाकर इसका फार्म भी भरवाया जा रहा हैं, हालांकि यह राशि  भाजपा की सरकार बनने के बाद ही महिलाओं के एकाउंट में आयेगी,  दूसरी ओर मंईयां सम्मान योजना के तहत करीबन पचास लाख महिलाओं के खाते में एक एक हजार की तीसरी किस्त अब तक पहुंच चुकी है. सीएम हेमंत का दावा है कि यदि केन्द्र सरकार झारखंड का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ का भुगतान कर देती है तो महिलाओं के खाते में एक हजार के बदले में 2500 रुपये हर माह डाला जायेगा. इसके साथ ही झारखंड का बकाया राशि के लिए ‘कब दोगे’ का कैम्पेन भी चलाया जा रहा है. इधर भाजपा हेमंत सरकार पर हर मोर्चे पर बिफल रहने का आरोप लगाते हुए उसके पांच साल के कामकाज का हिसाब मांग रही है.   

Edited By: Devendra Kumar

Related Posts

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ