बाबूलाल मरांडी को सदबुद्धि प्रदान करने के लिए 'माता के दरबार" में कल्पना सोरेन
गो गो दीदी योजना पर सियासी संग्राम
.jpg)
हेमंत सोरेन की मंईयां सम्मान योजना के जवाब में भाजपा की ओर से गो गो दीदी योजना लाने का दावा किया जा रहा है, इसके तहत महिलाओं के खाते में हर माह 2100 रुपया प्रदान करने का दावा किया गया हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से घर घर जाकर इसका फार्म भी भरवाया जा रहा हैं, हालांकि यह राशि भाजपा की सरकार बनने के बाद ही महिलाओं के एकाउंट में आयेगी, दूसरी ओर मंईयां सम्मान योजना के तहत करीबन पचास लाख महिलाओं के खाते में एक एक हजार की तीसरी किस्त अब तक पहुंच चुकी है.
रांची: झारखंड का सियासी संग्राम नवरात्र के अवसर पर भी थमता नहीं दिख रहा हैं. मां दुर्गा की अराधना के बीच भी सियासी सुरमाओं ने अपने हथियार नहीं डाले हैं. एक दूसरे को घेरने की रफ्तार में कोई कमी आती नहीं दिख रही है. ताजा मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कल्पना सोरेन और सीएम हेमंत पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने दावा किया है कि गोगो दीदी योजना की स्वीकार्यता के कारण हेमंत और कल्पना सोरेन बौखलाहट में हैं और इस बौखलाहट में गोगो दीदी योजना के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इस गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं, पिछले 5 सालों में जनता के साथ झूठा वादा करने वाले हेमंत को झारखंड की जनता करारा जवाब देगी.
मेरा नाम कल्पना मुर्मू सोरेन है आदरणीय बाबूलाल जी!
मैं हेमन्त जी की पत्नी होने के साथ गांडेय की महान जनता का प्रतिनिधित्व भी करती हूँ।
इससे पहले मैं एक शिक्षिका थी, जिसे राजनीति में नहीं आना था - पर आप लोगों की तानाशाही के कारण मजबूरी में आना पड़ा।
पर यह शर्म की बात है कि… https://t.co/CecJ2FaaNL — Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) October 10, 2024
ओछी टिप्पणी करने का आरोप
जैसे ही बाबूलाल मरांडी का यह बयान सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर सामने आया, कल्पना सोरेन ने भी मोर्चा खोल दिया. कल्पना सोरेन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि “मेरा नाम कल्पना मुर्मू सोरेन है, आदरणीय बाबूलाल जी! मैं हेमन्त जी की पत्नी होने के साथ गांडेय की महान जनता का प्रतिनिधित्व भी करती हूँ। इससे पहले मैं एक शिक्षिका थी, जिसे राजनीति में नहीं आना था,पर आप लोगों की तानाशाही के कारण मजबूरी में आना पड़ा। पर यह शर्म की बात है कि एक तरफ़ पूरा देश नवरात्रि में नारी शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा की उपासना कर रहा है और दूसरी ओर आप एक नारी को अपमानित करते हुए ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं। माता रानी से आपकी सोच, सद्बुद्धि एवं विचारधारा सुधारने की प्रार्थना करती हूँ।
गो गो दीदी योजना पर सियासी संग्राम
यहां बता दें कि हेमंत सोरेन की मंईयां सम्मान योजना के जवाब में भाजपा की ओर से गो गो दीदी योजना लाने का दावा किया जा रहा है, इसके तहत महिलाओं के खाते में हर माह 2100 रुपया प्रदान करने का दावा किया गया हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से घर घर जाकर इसका फार्म भी भरवाया जा रहा हैं, हालांकि यह राशि भाजपा की सरकार बनने के बाद ही महिलाओं के एकाउंट में आयेगी, दूसरी ओर मंईयां सम्मान योजना के तहत करीबन पचास लाख महिलाओं के खाते में एक एक हजार की तीसरी किस्त अब तक पहुंच चुकी है. सीएम हेमंत का दावा है कि यदि केन्द्र सरकार झारखंड का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ का भुगतान कर देती है तो महिलाओं के खाते में एक हजार के बदले में 2500 रुपये हर माह डाला जायेगा. इसके साथ ही झारखंड का बकाया राशि के लिए ‘कब दोगे’ का कैम्पेन भी चलाया जा रहा है. इधर भाजपा हेमंत सरकार पर हर मोर्चे पर बिफल रहने का आरोप लगाते हुए उसके पांच साल के कामकाज का हिसाब मांग रही है.