“दादा बेबाक और बिंदास रहिए” पूर्व सीएम चंपाई के लिए सीएम हेमंत ने दीर्घ जीवन की कामना की
अस्वथ्य चल रहे हैं चंपाई सोरेन
पूर्व सीएम चंपाई इन दिनों अस्वस्थ्य चल रहे हैं, हालांकि चार दशक के झामुमो के साथ अपने रिश्ता के बाद चंपाई सोरेन भाजपा की सवारी कर चुके हैं, झामुमो छोड़ने के साथ चंपाई सोरेन ने सीएम हेमंत पर अपमान करने का भी आरोप लगाया था. बावजूद इसके अब तक सीएम हेमंत की ओर से अब तक चंपाई सोरेन के खिलाफ किसी भी टिप्प्णी करने से बच रहे थें, लेकिन अब जब उनके बीमार रहने की खबर सामने आयी, सीएम हेमंत दीर्घ जीवन की कामना की
रांची: पूर्व सीएम चपांई सोरेन के अस्वस्थ्य रहने की खबर सामने आने के बाद सीएम हेमंत ने उनके दीर्घ जीवन की है. अपने सोशल मीडिया एक्स पर सीएम हेमंत ने लिखा कि मरांग बुरु से प्रार्थना है आप स्वस्थ होकर मैदान में आइए. दादा किसी भी बात की चिंता, परेशानी को ख़ुद पर हावी होने मत दीजिए. कई बार हम किसी बात को लेकर मन में इतना बोझ ले लेते है जिसका दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ पर पड़ता है. पहले की तरह बिल्कुल बेबाक और बिंदास रहिए.
अस्वथ्य चल रहे हैं चंपाई सोरेन
यहां बता दें कि पूर्व सीएम चंपाई इन दिनों अस्वस्थ्य चल रहे हैं, हालांकि चार दशक के झामुमो के साथ अपने रिश्ता के बाद चंपाई सोरेन भाजपा की सवारी कर चुके हैं, झामुमो छोड़ने के साथ चंपाई सोरेन ने सीएम हेमंत पर अपमान करने का भी आरोप लगाया था. बावजूद इसके अब तक सीएम हेमंत की ओर से अब तक चंपाई सोरेन के खिलाफ किसी भी टिप्प्णी करने से बच रहे थें, लेकिन अब जब अस्वस्थयता की खबर सामने आयी, सीएम हेमंत ने तुरंत उनके दीर्घ जीवन की कामना की