Gumla News: बाइक की आपसी टक्कर में दो की मौत, 3 घायल
साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे बाइक स्वर
साप्ताहिक बाजार से लौट रही एक बाइक की दूसरी बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार लोग सड़क पर दूर तक गिर पड़े.
गुमला: डुमरी थाना क्षेत्र के नवाडीह पंचायत स्थित बिर्री पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बिर्री गांव निवासी अनमोल कुजूर (35 वर्ष) और पिंगल मिंज (30 वर्ष) के रूप में हुई है. घायलों में बिर्री गांव निवासी जेम्स मिंज (45 वर्ष), भेलवतला निवासी प्रताप केरकेट्टा (30 वर्ष) और माइकल बरवा (32 वर्ष) शामिल हैं. सभी का इलाज गुमला जिला सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया गया कि साप्ताहिक बाजार से लौट रही एक बाइक की दूसरी बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार लोग सड़क पर दूर तक गिर पड़े. घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए गुमला जिला सदर अस्पताल रेफर किया गया.