Giridih News: बगोदर, सरिया व बिरनी की जनता को मिलेगी बेहतर चिकित्सीय सुविधा, अनुमंडलीय अस्पताल बनकर तैयार
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल, ग्रामीणों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर
23 करोड़ की लागत से सरिया के बागोडीह में बन रहे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अनुमंडल स्तरीय अस्पताल दिसंबर से जनता के लिए शुरू हो जाएगा. 50 बेड वाले इस अस्पताल का काम लगभग पूरा होने को है
गिरिडीह: बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लोगो को नए साल में सौगात मिलेगी लोगो के स्वास्थ्य क्षेत्र मे बगोदर, सरिया और बिरनी की जनता को बेहतर चिकित्सीय सुविधा देने के लिए 23 करोड़ की लागत से सरिया के बागोडीह में बन रहे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अनुमंडल स्तरीय अस्पताल दिसंबर से जनता के लिए शुरू हो जाएगा. 50 बेड वाले इस अस्पताल का काम लगभग पूरा होने को है. इसका शिलान्यास जुलाई 2023 किया गया था, जिसे फरवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. यह अस्पताल बगोदर, सरिया और बिरनी के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. क्योंकि यहां के लोगों को छोटी बीमारियों में भी गिरिडीह, धनबाद या फिर रांची का चक्कर लगाना पड़ता था. ऐसे में अनुमंडल अस्पताल के बनने से लोगों को इलाज के लिए अन्य शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
बता दें कि इस अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन फायर ब्रिगेड, एक्सरे, ब्लड बैंक, अल्ट्रासाउंड, आईसीयू, एसडीयू, ऑपरेशन थियेटर, एयरकंडीशनर रूम, रेड जॉन, एजियोथेरेपी, ग्रीन जॉन, एएचडब्ल्यू समेत केंटीन की भी व्यवस्था रहेगी. जबकि विभाग वार डॉक्टरों की भी तैनाती की जाएगी.
इलाज के अभाव में ग्रामीणों को होती है परेशानी
वर्तमान में क्षेत्र में बेहतर चिकित्सीय सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का तीनों सामुदायिक केंद्रों में सिर्फ प्राथमिक उपचार ही होता है, लोगों को हमेशा बेहतर उपचार के लिए धनबाद या रांची जाना पड़ता है पर अनुमंडल स्तरीय अस्पताल बनने से लोगों को इलाज कराने में सुविधा मिलेगी. संसाधनों से लैस अनुमंडल अस्पताल में अगर डॉक्टर की नियुक्ति हुई तो लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
दिसंबर में अस्पताल को हैंडओवर कर दिया जाएगा: संदीप
अनुमंडल स्तरीय अस्पताल का निर्माण करा रही कंपनी एमएस निरंजन राय कंस्ट्रक्शन के सहायक अभियंता संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि अस्पताल बनकर लगभग तैयार हो चुका है. फिलहाल इलाज में लगने वाली मशीनों को लगाया जा रहा है. उम्मीद है कि दिसंबर महीने के अंदर लोगों के उपयोग के लिए अस्पताल को हैंडओवर कर दिया जाएगा.