हथियार तस्करी का सरगना डेविड गिरफ्तार, हटिया से निर्दलीय लड़ा था विधानसभा चुनाव
डेविड लंबे समय से अवैध हथियारों की कर रहा था तस्करी

डेविड उर्फ शंकर गुप्ता वही है जिसने झारखंड विधानसभा चुनाव में हटिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. डेविड लंबे समय से रांची और आसपास के इलाकों में अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था.
रांची: रांची पुलिस ने रातु चट्टी इलाके से डेविड को अवैध हथियारों की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. डेविड उर्फ शंकर गुप्ता वही है जिसने झारखंड विधानसभा चुनाव में हटिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. वह हथियार तस्करी का सरगना निकला. कोतवाली थाना में दर्ज मामले के अनुसार डेविड लंबे समय से रांची और आसपास के इलाकों में अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था.

बता दें कि इससे पूर्व पुलिस ने हिंदपीढ़ी के रहने वाले मो. राजन को गिरफ्तार किया था, जिसने बताया था कि डेविड ही इस गिरोह का सरगना है. जिसके बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने हथियार तस्कर बनकर राजन से संपर्क किया और हथियार खरीदने के बहाने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब डेविड के पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए सक्रिय है और जांच जारी है.