Ranchi News: कांग्रेस भवन में मनाई गई डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
.jpg)
बाबा साहब के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश में लोकतंत्र को स्थापित करने में संविधान की मुख्य भूमिका है. संविधान का निर्माण बाबा साहब के प्रयासों से संभव हो सका, जिसकी सराहना आज भी विश्व समुदाय करता है.
रांची: संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि कांग्रेस भवन रांची में मनाई गई इस अवसर पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बाबा साहब के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश में लोकतंत्र को स्थापित करने में संविधान की मुख्य भूमिका है. संविधान का निर्माण बाबा साहब के प्रयासों से संभव हो सका, जिसकी सराहना आज भी विश्व समुदाय करता है.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश सिन्हा सोनाल शांति,राजन वर्मा, जगदीश साहू,सुरेन राम, केदार पासवान,लाल प्रेमप्रकाश नाथ शाहदेव,प्रभात कुमार,शाहिद अहमद,पार्वती सिंह,नवीन सिंह, संगीता टोप्पो,कंचन चौधरी, फिरोज रिजवी मुन्ना,नेली नाथन, राजीव रंजन राजू उपस्थित थे.