Ranchi News: स्नेहा जैन को किया गया लेडीज़ सर्कल की नैशनल ट्रेसरार मनोनीत
वार्षिक सत्र 2025-26 केलिए स्नेहा जैन निर्विरोध ट्रेसरार मनोनीत
लेडीज़ सर्कल राउंडटेबल इंडिया की फ़ीमेल विंग है जिसका मुख्य उद्देश्य महिला शशक्तिकरन एवं अंडरप्रिवलेज बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण करना है
रांची: समारीटन लेडीज़ सर्कल 169 की पूर्व चेयरपर्सन चार्टर्ड अकाउंटेंट स्नेहा जैन लेडीज़ सर्कल इंडिया की नैशनल ट्रेसरार मनोनीत की गयी हैं. वार्षिक सत्र 2025-26 के लिए स्नेहा जैन को निर्विरोध बतौर नैशनल ट्रेसरर मनोनीत किया गया. यह नोमिनेशन जोधपुर में राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल के नैशनल एजीएम में पास किया गया तथा रांची समारीटन लेडीज़ सर्कल को बेस्ट पब्लिसिटी सीओएम, एचआरडी एक्सलेन्स अवार्ड, रौंदवू अवार्ड पुरस्कृत किया गया.
लेडीज़ सर्कल राउंडटेबल इंडिया की फ़ीमेल विंग है जिसका मुख्य उद्देश्य महिला शशक्तिकरन एवं अंडरप्रिवलेज बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण करना है. पेशे से सीए स्नेहा जैन रांची समारीटन लेडीज़ सर्कल सत्र 2023-24 की चेयरपर्सन रह चुकी हैं, वही मौजूदा चेयरपर्सन प्रीति सराफ एवं सेक्रेटरी नेहा खेमका हैं. ख़ुशबू सिंघानिया लेडीज़ सर्कल एरिया 16 की मौजूदा चेयरपर्सन हैं. स्नेहा जैन के पति निखिल जैन एरिया 16 झारखंड ओड़िशा के अध्यक्ष रह चुके हैं.
रांची समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने हजाम बस्ती हटिया स्थित पारसनाथ पब्लिक स्कूल में अब तक दो फ़्लोर में आठ क्लासरूम एवं दो टोईलेट ब्लॉक का निर्माण करवाया है. राउंडटेबल इंडिया एवं लेडीज़ सर्कल अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण करती है जिसके तहत देशभर में अबतक नौ हज़ार से ज़्यादा क्लासरूम का निर्माण संस्था द्वारा किया जा चुका है.