कोयला चोरी में हेमंत सोरेन के कार्यकाल में नया कीर्तिमान स्थापित हुआ: बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्त्ता में हेमंत सरकार को घेरा

कोयला चोरी में हेमंत सोरेन के कार्यकाल में नया कीर्तिमान स्थापित हुआ: बाबूलाल मरांडी
प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी.

बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर साधा निशाना और कोर्ट के निर्देश का किया स्वागत. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड कोयला चोरी की सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. अगर मुख्यमंत्री यदि बेदाग हैं तो मेरे लिखे पत्रों पर कार्रवाई करें.

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब हेमंत सोरेन को जवाब देना होगा और 5 साल का हिसाब भी देना होगा. जितना उन्होंने लूटा है, उसकी पाईं पाई वसूली की जाएगी. भलाई इसी में है अब तक जितनी भी गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच कराएं. ऐसे में राज्य की जनता को लगेगा कि वास्तव में वे ईमानदारी से कम कर रहे हैं.

बाबूलाल ने कहा कि राज्य में हुए भ्रष्टाचार और घोटाले को लेकर मैंने कई पत्र मुख्यमंत्री को लिखे हैं. सरकार को पहले ही सचेत कर दिया था कि इस तरह की गड़बड़ी हो रही है. इससे खुद बचे और राज्य को भी बचाएं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में अगर राज्य को नहीं बचाएंगे तो खुद भी उसी आग में जल जाएंगे. उन्हें कोई बचा नहीं सकता है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के परिवर्तन यात्रा का समापन 2 अक्टूबर को हजारीबाग में हो गया. समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे. परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. यात्रा के दौरान देश के रक्षा मंत्री स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री ने इसमें भाग लिया. देश के सभी प्रमुख नेताओं ने इसमें शिरकत की. यात्रा को ताकत और मजबूती दी.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यात्रा में नारा दिया गया था, 'ना कहेंगे ना सहेंगे बदल कर रहेंगे'. यह काफी चला. यह नारा आगे भी रहेगा. इसी में एक और नारा दिया गया था 'हेमंत सोरेन जवाब दो, 5 साल का हिसाब दो'. 

यह भी पढ़ें Ranchi News: सीआईटी में आयोजित हुआ विश्व ध्यान दिवस 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 5 साल के हिसाब में कई मुद्दों पर बात होगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. साहिबगंज में अवैध तरीके से पत्थर का उत्खनन और अवैध ढुलाई होती रही. अवैध घाटों से भी ढुलाई होते रही. पानी के माध्यम से रात में भी ढुलाई की गई. सूचना थी कि यहां कभी भी दुर्घटना घट सकती है. इसे लेकर मैंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. मुख्यमंत्री ने पत्र का संज्ञान नहीं लिया. पत्र लिखने के करीब 1 से डेढ़ साल के बाद वाहन दुर्घटना घट गई. जांच हुई तो पता चला कि साहिबगंज में हजारों करोड़ों रुपया का पत्थर घोटाला हुआ है. अभी भी जांच चल रही है. कई लोगों के ऊपर केस है.

यह भी पढ़ें Ranchi News: लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने पतरा गोंदा गांव में बांटे कंबल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोयला चोरी का भी एक मामला है. कोयला चोरी ने हेमंत सोरेन के कार्यकाल में सारे रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. कोयला चोरी सरकार के संरक्षण में हुआ. कोयला चोरी को लेकर धनबाद में भाजपा की ओर से कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया था. मुख्यमंत्री को इसे लेकर पत्र भी लिखा था. पलामू में नाकामी का झंडा बुलंद करने वाले एसपी की पोस्टिंग धनबाद में कर दी गई. उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था कि इस तरह के अफसर के तैनात किए जाने पर जिले में कभी भी अपराध नहीं रुकेगा. उनके बैच के कई अफसर का प्रमोशन हो गया था, लेकिन उन्हें प्रमोट नहीं किया गया है. क्योंकि प्रमोशन मिलने पर उन्हें एसपी के पद से हटना पड़ता.

यह भी पढ़ें Jamtara News: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार 

उन्होंने कहा कि कोयला चोरी की जांच कराने के मामले में हाईकोर्ट में केस था. हाई कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं. यह स्वागत योग्य है. इसकी सीबीआई जांच होने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगर सचमुच पाक साफ हैं तो कोयला चोरी में शामिल अफसर को सस्पेंड करें. उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करें. नहीं तो यही माना जाएगा की कोयला चोरी की लूट में हेमंत सोरेन की संलिप्तता है. सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर हेमंत सरकार केस करती है. मेरे ऊपर भी कई केस हो चुके हैं. सरकार पुलिस प्रशासन को एक औजार की तरह उपयोग कर रही है. सरकार के विरोध में उठने वाली आवाज को हमेशा दबाती है.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi News: लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने पतरा गोंदा गांव में बांटे कंबल Ranchi News: लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने पतरा गोंदा गांव में बांटे कंबल
Koderma News: सिविल कोर्ट में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
उषा मार्टिन माइनिंग घोटाला मामले में नंद किशोर पटोदिया ने किया सरेंडर, CBI कोर्ट ने दी बेल
Ranchi News: राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव आज से प्रारंभ, साबरमती आश्रम मेले का प्रमुख आकर्षण का केंद्र
Ranchi News: डीआईजी अनूप बिरथरे ने सिविल कोर्ट का किया औचक निरीक्षण
Ranchi News: सीआईटी में आयोजित हुआ विश्व ध्यान दिवस 
हुंडरू फॉल जाने के क्रम में स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल
Giridih News: बगोदर, सरिया व बिरनी की जनता को मिलेगी बेहतर चिकित्सीय सुविधा, अनुमंडलीय अस्पताल बनकर तैयार
हथियार तस्करी का सरगना डेविड गिरफ्तार, हटिया से निर्दलीय लड़ा था विधानसभा चुनाव
Ranchi News: स्नेहा जैन को किया गया लेडीज़ सर्कल की नैशनल ट्रेसरार मनोनीत
CAT 2024: जमशेदपुर के ऋत्विक राज बने झारखंड टॉपर
Koderma News: नए साल के आगमन से पूर्व, तिलैया डैम में उमड़ने लगा पर्यटकों एवं सैलानियों की भीड़