झारखंड में 11 सीटों की मांग पर अड़ी जदयू, अब कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा करेंगे भाजपा से बात
अब तक नहीं सुलक्षा पूर्वी जमशेदपुर का पेंच
.jpg)
धनबाद से भाजपा सांसद ढुल्लू महतो लगातार सरयू राय को निशाने पर ले रहे हैं, ढुल्लू महतो ने सरयू के उपर दलित पिछड़ा और आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए झारखंड का सबसे भ्रष्ट्र व्यक्ति करार दिया है. बावजूद इसके अभी तक भाजपा की ओर से ढुल्लू महतो के खिलाफ ना तो कोई कारवाई हुई और ना ही इस बयान को खारिज किया गया
रांची: झारखंड में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग को लेकर विवाद अभी भी थमता दिखलायी नहीं पड़ रहा है. एक तरफ आजसू अभी भी अपनी मनमाफिक सीटों की मांग करती नजर आ रही है, दूसरी ओर जदयू ने भी साफ कर दिया कि उसे 11 सीटों से कम पर समझौता स्वीकार नहीं है. इसी क्रम में कल झारखंड जदयू के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो के नेतृत्व में पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार के झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सघन चर्चा हुई, झारखंड जदयू की ओर से 11 सीटों की मांग की गयी है. सीएम नीतीश ने इस बात का आश्सवान दिया है कि जल्द ही इस मामले में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भाजपा के साथ बात करेंगे.
अब तक नहीं सुलक्षा पूर्वी जमशेदपुर का पेंच
