पीएम मोदी का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, राशन का पैसा डकारने का आरोप
झारखंड में नेताओं के नौकरों के घर में भी करोड़ों रुपये
1.jpg)
पीएम मोदी ने हेमंत सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए दावा किया कि हेमंत सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं में भी भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं हट रही है. जल जीवन मिशन में भी जम कर भ्रष्टाचार हो रहा है. हालत तो यह है कि नेताओं नौकरों के आवास से भी करोड़ों की राशि बरामद हो रही है.
रांची:हजारीबाग से भाजपा के परिवर्तन महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने झारखंड के साथ अपने बेहद खास रिश्ते का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड बार-बार बुलाता है, जैसे ही आवाज आती है, वह दौड़े चले आते हैं. इस मिट्टी के साथ दिल का रिश्ता है, साक्षे सपनों और सोच का रिश्ता है. झामुमो, कांग्रेस और राजद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि तीनों ही पार्टियां विकास में बाधक है, बगैर हेमंत सरकार को सत्ता से हटाये झारखंड में विकास की गाड़ी नहीं दौड़ायी जा सकती. हेमंत सरकार के हटते ही झारखंड में विकास की गाड़ी दौड़ने लगेगी. जैसे-जैसे हेमंत सरकार की विदाई की बेला नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भ्रष्टाचार का स्पीड और स्केल दोनों ही बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने दावा किया कि उनकी कोशिश झारखंड को विकास के मार्ग पर दौड़ने की है, केन्द्र सरकार दिन-रात इसके लिए मेहनत कर रही है, लेकिन झारखंड सरकार की पूरी उर्जा झारखंड को विकास की पटरी से उतराने पर लगी हुई है. यह वही सरकार है जो गरीबों के राशन का पैसा डकार रही है.
झारखंड में नेताओं के नौकरों के घर में भी करोड़ों रुपये
पीएम मोदी ने हेमंत सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए दावा किया कि हेमंत सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं में भी भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं हट रही है. जल जीवन मिशन में भी जम कर भ्रष्टाचार हो रहा है. हालत तो यह है कि नेताओं नौकरों के आवास से भी करोड़ों की राशि बरामद हो रही है. कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी समाज का दर्द नहीं समझा, कभी उसके सपनों को महत्व प्रदान नहीं किया. सारी योजनाएं एक परिवार के बेटे बेटियों के नाम पर चलायी जाती रही. हर सड़क, हर इमारत पर एक परिवार का नाम लिखा जाता रहा, इस परिवारवादी सोच के कारण देश का नुकसान हुआ. भाजपा आदिवासी समाज के नायकों का सम्मान करती है. भाजपा की सरकार ने आदिवासी म्यूजियम बनाने की शुरुआत की. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत भाजपा की इसी कोशिश का नतीजा है.