पीएम मोदी का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, राशन का पैसा डकारने का आरोप

झारखंड में नेताओं के नौकरों के घर में भी करोड़ों रुपये

पीएम मोदी का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला,  राशन का पैसा डकारने का आरोप
परिवर्तन महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने हेमंत सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए दावा किया कि हेमंत सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं में भी भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं हट रही है. जल जीवन मिशन में भी जम कर भ्रष्टाचार हो रहा है. हालत तो यह है कि नेताओं नौकरों के आवास से भी करोड़ों की राशि बरामद हो रही है.

रांची:हजारीबाग से भाजपा के परिवर्तन महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने झारखंड के साथ अपने बेहद खास रिश्ते का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड बार-बार बुलाता है, जैसे ही आवाज आती है, वह दौड़े चले आते हैं. इस मिट्टी के साथ दिल का रिश्ता है, साक्षे सपनों और सोच का रिश्ता है. झामुमो, कांग्रेस और राजद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि तीनों ही पार्टियां विकास में बाधक है, बगैर हेमंत सरकार को सत्ता से हटाये झारखंड में विकास की गाड़ी नहीं दौड़ायी जा सकती. हेमंत सरकार के हटते ही झारखंड में विकास की गाड़ी दौड़ने लगेगी. जैसे-जैसे हेमंत सरकार की विदाई की बेला नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भ्रष्टाचार का स्पीड और स्केल दोनों ही बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने दावा किया कि उनकी कोशिश झारखंड को विकास के मार्ग पर दौड़ने की है, केन्द्र सरकार दिन-रात इसके लिए मेहनत कर रही है, लेकिन झारखंड सरकार की पूरी उर्जा झारखंड को विकास की पटरी से उतराने पर लगी हुई है. यह वही सरकार है जो गरीबों के राशन का पैसा डकार रही है. 

झारखंड में नेताओं के नौकरों के घर में भी करोड़ों रुपये

पीएम मोदी ने हेमंत सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए दावा किया कि हेमंत सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं में भी भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं हट रही है. जल जीवन मिशन में भी जम कर भ्रष्टाचार हो रहा है. हालत तो यह है कि नेताओं नौकरों के आवास से भी करोड़ों की राशि बरामद हो रही है.  कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी समाज का दर्द नहीं समझा, कभी उसके सपनों को महत्व प्रदान नहीं किया. सारी योजनाएं एक परिवार के बेटे बेटियों के नाम पर चलायी जाती रही. हर सड़क, हर इमारत पर एक परिवार का नाम लिखा जाता रहा, इस परिवारवादी सोच के कारण देश का नुकसान हुआ. भाजपा आदिवासी समाज के नायकों का सम्मान करती है. भाजपा की सरकार ने आदिवासी म्यूजियम बनाने की शुरुआत की. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत भाजपा की इसी कोशिश का नतीजा है.   

 

Edited By: Devendra Kumar

Related Posts

Latest News

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से शुभारंभ, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से शुभारंभ, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
बिहार के पत्रकारों को आईना दिखा रहा रांची प्रेस क्लब
धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित