मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त आज, सीएम हेमंत ने जेल वापसी के बाद की उपलब्धियों को रखा सामने
बुनियादी ढांच में अपनी उपलब्धियों को सामने रखते हुए सीएम हेमंत ने बताया है कि राज्य का पहला अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर, रिकॉर्ड समय में कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण, कई दूसरी सड़कों का उद्घाटन और फ्लाईओवर का शिलान्यास, एमजीएम में 750+ अस्पताल और ओपीडी सेवा और 300 बेड मल्टीस्पेशलिटी अपोलो अस्पताल शिलान्यास सरकार की प्रमुख उपलब्धि है
रांची: सीएम हेमंत ने जेल से अपनी वापसी के बाद की उपलब्धियों को सामने रखते हुए कहा है कि आज 90 दिन पूरे गये, इन 90 दिनों में सरकार ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है. हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि 50 लाख बहनों को मंईयां सम्मान योजना के तहत दो किस्त का भुगतान है, आज तीसरी किस्त का भुगतान भी कर दिया जायेगा. इसके साथ ही किसान कल्याण योजना के तहत दो लाख किसानों की कर्ज माफी की गयी है. दूध की खरीद पर हर किसान को पांच रुपये का बोनस दिया जा रहा है. 200 यूनिट की बिजली मुफ्त कर दी गयी है, सरकार के इस फैसले के बाद अब 40 लाख परिवारों को बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा.
बुनियादी ढांचे की महत्वपूर्ण उपलब्धि
नवरात्रि के पवन बेला में कल वीरभूमि लोहरदगा से मंईयां सम्मान राशि की तीसरी किश्त बहनों के खाते में सीधे पहुंचेगी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 7, 2024
पिछले 2 महीने में सम्मान राशि की यह तीसरी किश्त हम रिकार्ड समय में आप तक भेज पायें हैं।
अगर केंद्र सरकार हमारा अपना, हर राज्यवासी का 1 लाख 36 हज़ार करोड़ रुपये… pic.twitter.com/dTpr9pEkah
बुनियादी ढांच में अपनी उपलब्धियों को सामने रखते हुए सीएम हेमंत ने बताया है कि राज्य का पहला अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर, रिकॉर्ड समय में कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण, कई दूसरी सड़कों का उद्घाटन और फ्लाईओवर का शिलान्यास, एमजीएम में 750+ अस्पताल और ओपीडी सेवा और 300 बेड मल्टीस्पेशलिटी अपोलो अस्पताल शिलान्यास सरकार की प्रमुख उपलब्धि है. परीक्षाओं का समय पर आयोजन,अधिवक्ताओं के लिए पेंशन, प्रोत्साहन राशि, स्वास्थ्य बीमा और अन्य सहायता प्रदान करना, पोषण सखी एवं अन्य अनुबंध वर्गों को हक-अधिकार प्रदान करना और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत हर पंचायत में लाखों आवेदन हेतु शिविर लगाया, इन आवेदनों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है.