झारखंड के साथ भाजपा का रिश्ता खास, दौड़ा चला आता हूं- पीएम मोदी
कांग्रेस के परिवारवादी सोच से देश का बेड़ा गर्त
By: Devendra Kumar
On
परिवर्तन महासभा से आरापों की बौछार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी समाज का दर्द नहीं समझा, कभी उसके सपनों को महत्व प्रदान नहीं किया. सारी योजनाएं एक परिवार के बेटे बेटियों के नाम पर चलायी जाती रही. हर सड़क, हर इमारत पर एक परिवार का नाम कर दिया गया. इस परिवारवादी सोच के कारण देश का नुकसान हुआ.
रांची: हजारीबाग के मटवारी मैदान से भाजपा के परिवर्तन महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने झारखंड के साथ अपने बेहद खास रिश्ते का इजहार किया है, उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज की धरती झारखंड बार-बार बुलाता है, जैसे ही आवाज आती है, वह दौड़े चले आते हैं. झारखंड के साथ दिल का रिश्ता है, साक्षे सपनों का रिश्ता है, एक विशेष रिश्ता है.
कांग्रेस के परिवारवादी सोच से देश का बेड़ा गर्त

Edited By: Devendra Kumar
