झारखंड के साथ भाजपा का रिश्ता खास, दौड़ा चला आता हूं- पीएम मोदी
कांग्रेस के परिवारवादी सोच से देश का बेड़ा गर्त
परिवर्तन महासभा से आरापों की बौछार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी समाज का दर्द नहीं समझा, कभी उसके सपनों को महत्व प्रदान नहीं किया. सारी योजनाएं एक परिवार के बेटे बेटियों के नाम पर चलायी जाती रही. हर सड़क, हर इमारत पर एक परिवार का नाम कर दिया गया. इस परिवारवादी सोच के कारण देश का नुकसान हुआ.
रांची: हजारीबाग के मटवारी मैदान से भाजपा के परिवर्तन महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने झारखंड के साथ अपने बेहद खास रिश्ते का इजहार किया है, उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज की धरती झारखंड बार-बार बुलाता है, जैसे ही आवाज आती है, वह दौड़े चले आते हैं. झारखंड के साथ दिल का रिश्ता है, साक्षे सपनों का रिश्ता है, एक विशेष रिश्ता है.
कांग्रेस के परिवारवादी सोच से देश का बेड़ा गर्त
परिवर्तन महासभा से आरापों की बौछार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी समाज का दर्द नहीं समझा, कभी उसके सपनों को महत्व प्रदान नहीं किया. सारी योजनाएं एक परिवार के बेटे बेटियों के नाम पर चलायी जाती रही. हर सड़क, हर इमारत पर एक परिवार का नाम कर दिया गया. इस परिवारवादी सोच के कारण देश का नुकसान हुआ. लेकिन भाजपा आदिवासी समाज के नायको का सम्मान करती है. यह भाजपा की सरकार ही हैं, जिसने आदिवासी म्यूजियम बनाने की शुरुआत की. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की गयी है.