Weather News: दुर्गा पूजा में बारिश डाल सकती है खलल, बारिश व वज्रपात का अलर्ट जारी
अगले दो से तीन घंटों में बारिश व वज्रपात के आसार
राजधानी रांची समेत झारखंड के कुछ जिलों में अगले दो से तीन घंटों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ बारिश के आसार हैं. इनमें दुमका, गिरिडीह, कोडरमा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं.
रांची: दुर्गा पूजा में इस बार बारिश खलल डाल सकती है. कई दिनों से मौसम साफ रहने के बाद आज सुबह से ही बारिश होने की संभावना बनी हुई है. दुर्गा पूजा के दौरान झारखंड के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार, राजधानी रांची समेत झारखंड के कुछ जिलों में अगले दो से तीन घंटों में बारिश व वज्रपात के साथ बारिश के आसार हैं. इनमें दुमका, गिरिडीह, कोडरमा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने बारिश की संभावनाओं को लेकर इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं, दक्षिणी-पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी दुर्गा पूजा के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है. कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों में भी त्योहार के दौरान आंशिक बादल और तेज बारिश हो सकती है. इसके अतिरिक्त, उत्तर-पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भी इस अवधि में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.