Koderma News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल
.jpg)
मौके पर कोडरमा सीओ हलदर प्रसाद सेठी और कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार पहुंच कर ग्रामीणों के साथ वार्ता करके अंतिम संस्कार के लिए कुछ राशि दिया गया।
कोडरमा: कोडरमा थाना अंतर्गत राजेंद्र चौक के पास मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सेवानिवृत्त रेलकर्मी दुर्गा उर्फ दुर्गी पासवान (उम्र लगभग 60 वर्ष, ग्राम बरसोतियाबार) के रूप में हुई। वहीं घायल की पहचान रतन कुमार पाण्डेय (उम्र 16 वर्ष पिता परमानंद पांडेय, ग्राम बेकोबार के रूप में हुई है।

मौके पर कोडरमा सीओ हलदर प्रसाद सेठी और कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार पहुंच कर ग्रामीणों के साथ वार्ता करके अंतिम संस्कार के लिए कुछ राशि दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी लाभ जो है सभी मिलेगा इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया।