Ranchi News: मुड़मा जतरा मेला आज से शुरू,एनएच-39 रूट डायवर्ट
15 सीसीटीवी और 500 पुलिस बल सुरक्षा में तैनात
By: Arpana Kumari
On

दो दिवसीय मुड़मा जतरा मेला में निगरानी को लेकर 9 वॉच टावर सहित 15 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं, साथ ही 500 की संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
मांडर: मुड़मा में लगनेवाले 2 दिवसीय ऐतिहासिक मुड़मा जतरा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. आज से मुड़मा जतरा शुरू हो गया है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने रांची के कई रूट को बदल दिया है. प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी कर एनएच39 का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. यह मेला इस साल 18 और 19 अक्टूबर को आयोजित हो रहा है.

Edited By: Arpana Kumari