Chaibasa News: पत्ता तोड़ने जंगल गया व्यक्ति आईईडी ब्लास्ट का हुआ शिकार, मौत
सर्चिंग अभियान में एक आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज

एक अन्य मामले में एक व्यक्ति की आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह जंगल में पत्ता चुनने गया था, इसी दौरान वह आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया.
चाईबासा: प्रतिबंधित भाकपा (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा , अनमोल , मोछु , अनल , असीम मंडल , चमन , अजय महतो , सागेन अंगरिया , अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

पत्ता तोड़ने जंगल गया व्यक्ति आईईडी ब्लास्ट का हुआ शिकार
इसके अतिरिक्त बीते गुरुवार (17 अक्टूबर) को प्रातः लगभग 07.00 बजे जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम समठा के आस-पास हरादिरी जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में एक प्रेशर I.E.D विस्फोट की घटना घटित हुई है. उक्त घटना में सुनील सुरीन (उम्र लगभग 40 वर्ष), पिता-मंगरा सुरीन, ग्राम-मकरंडा टोला नवाडीह, थाना- जराईकेला, जिला - चाईबासा का नक्सलियों द्वारा पूर्व लगाये गये I.E.D की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो जाने के पश्चात जख्मी अवस्था में ग्रामीणों द्वारा उठाकर उनके घर ले गये एवं ईलाज कराने लगे. ये सियाल पत्ता तोड़ने जंगल की ओर गये थे. उक्त घटना की सूचना आज (18 अक्टूबर) समय दोपहर 12.00 बजे सुनील सुरीन के मृत्यु उपरांत थाना को दी गई है. उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही चाईबासा पुलिस मृत सुनील सुरीन को पोस्टमार्टम हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस पुरे घटनाक्रम में चाईबासा पुलिस एवं सभी सुरक्षा बल इस घटना में इनके मृत्यु पर संवेदना प्रकट की है.
पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा सारंडा / कोल्हान क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने हेतु नक्सलियों के द्वारा I.E.D का प्रयोग किया जा रहा है. I.E.D विस्फोट में ग्रामीणों को लक्षित कर मृत्यु करना नक्सलियों का एक कायराना हरकत है. झारखण्ड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेगा.