भाजपा सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना से महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपएः बाबूलाल मरांडी
500 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में 2 सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराएगी भाजपा
भाजपा सरकार पांच साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी और 2.87 लाख रिक्त पदों को भरेगी. गरीबों को आवास और मुफ्त बालू बीजेपी की सरकार दिलाएगी.
रांची: भाजपा ने शनिवार को पंचप्रण कार्यक्रम का आयोजन कर विधानसभा चुनाव को लेकर पांच महत्वपूर्ण घोषणाएं जारी की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में पंचप्रण जारी किए गए. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नवरात्र में हम सब नव दिनों तक आराधना करते हैं. भाजपा भी मां दुर्गा और शक्ति की आराधना के साथ देश की आराधना में लगी हुई है. भाजपा मां बहनों के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है. भाजपा और पीएम मोदी सरकार में मां बहनों के लिए 33 प्रश आरक्षण दिया. इससे महिलाओं के लिए विधानसभा और लोकसभा में सीटें आरक्षित हुईं.
बीजेपी ने सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की. महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया. भाजपा ने स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत अभियान चलाया. गरीबों को पीएम आवास का घर दिलाया. पीएम मातृ गरीब योजना, लखपति दीदी योजना और जनधन योजना के तहत 30 करोड़ खाता खोला गया. बीजेपी ने छात्रों को साइकिल देना प्रारंभ किया. ऐसी कई योजनाओं से भाजपा ने देश और राज्य का विकास किया है. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इन योजनाओं का उदाहरण सिर्फ इसलिए रखा गया ताकि लोगों को न लगे कि हेमंत सोरेन जो अभी योजनाएं ला रहे हैं उसको देखकर भाजपा ये योजनाएं लागू कर रही है.