संजय मेहता की काट! टाइगर जयराम ने हजारीबाग में उदय मेहता पर खेला दांव
टुंडी से मथुरा महतो के खिलाफ मोतीलाल ठोकेंगे ताल
3 अक्टूबर को पहली सूची में 6 उमीदवारों की सूची जारी हुई थी. तब जयराम महतो ने डुमरी से खुद और जमुआ से रोहित कुमार दास, राजमहल से मोतीलाल सरकार, तमाड़ से दमयंती मुंडा, सरायकेला से प्रेम मार्डी और छतरपुर से प्रीति राज को अखाड़े में उतराने का एलान किया था. इस प्रकार आज का 14 और पूर्व का छह मिलाकर कूल 20 प्रत्याशियों का एलान हो चुका है.
रांची: टाइगर जयराम ने हजारीबाग के दंगल में संजय मेहता का काट खोज लिया है. जिस हजारीबाग सीट को संजय मेहता और जयराम के बीच विलगाव की मुख्य वजह बतायी जा रही थी. अब उसी हजारीबाग सीट से उदय कुमार मेहता को अखाड़े में उतराने का एलान किया गया है. टाइगर जयराम से अलग होकर जेबीकेएस नामक संगठन खड़ा करने वाले संजय महतो को लेकर हजारीबाग से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. इस हालत में हजारीबाग में संजय मेहता और उदय मेहता के बीच मुकाबले की स्थिति आ सकती है. इस हालत में कोयरी मतदाताओं का रुख क्या होगा, यह एक अहम सवाल है, लेकिन इससे जुड़ा एक सवाल यह भी है कि कोयरी मतदाताओं के इस विभाजन से भाजपा का रास्ता आसान होगा?
टुंडी से मथुरा महतो के खिलाफ मोतीलाल ठोकेंगे ताल
इसके साथ ही टुंडी से मथुरा महतो के खिलाफ मोतीलाल महतो को उतारने का फैसला किया गया है. मथुरा महतो का कुर्मी मतदाताओं के बीच व्यापक प्रभाव माना जाता है, मोतीलाल महतो कितनी बड़ी चुनौती पेश करेंगे, यह तो देखने वाली बात होगी, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या कोयरी-कुर्मी मतदाताओं के इस विभाजन से भाजपा को कमल खिलाने में कामयाबी हासिल होगी. इसके साथ ही मांडर से पूना भगत, धनवार से राजेश रतन, कोडरमा से मनोज यादव, बरही से कृष्ण यादव, बरकट्टा से महेंद्र मंडल, धनबाद से सपन मोदक, सिंदरी से उषा देवी, बोकारो से सरोज कुमारी, गांडेय से अकील अख्तर, गोड्डा से परिमल ठाकुर, डाल्टनगंज से अंकित मेहता औऱ खरसावां से पांडू राम पर दांव लगाया गया है. इसमें मनोज यादव पहले भी बरही में असफल साबित हो चुके हैं, कुल मिलाकर टाइगर जयराम की ओर से कोई बड़ा चेहरा नहीं है. घोषित उम्मीदवारों में किसी के पास खुद की सियासी जमीन नहीं है. अधिकांश चेहरों का विधानसभा में कोई पहचान नहीं है. कुल मिलाकर एकमात्र चेहरा टाइगर जयराम ही हैं और इसी चेहरे के बूते वोट की उम्मीद होगी. आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को पहली सूची में 6 उमीदवारों की सूची जारी हुई थी. तब जयराम महतो ने डुमरी से खुद और जमुआ से रोहित कुमार दास, राजमहल से मोतीलाल सरकार, तमाड़ से दमयंती मुंडा, सरायकेला से प्रेम मार्डी और छतरपुर से प्रीति राज को अखाड़े में उतराने का एलान किया था. इस प्रकार आज का 14 और पूर्व का छह मिलाकर कूल 20 प्रत्याशियों का एलान हो चुका है.