Ranchi News: सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं के साथ जावेद मंसूरी ने ली भाजपा की सदस्यता

बाबूलाल मरांडी ने सभी का पार्टी में स्वागत कर सदस्यता दिलाई

Ranchi News: सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं के साथ जावेद मंसूरी ने ली भाजपा की सदस्यता
पार्टी की सदस्यता दिलाते बाबूलाल मरांडी.

बाबूलाल मरांडी ने कहा, बिना भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर काम करती है भाजपा. 

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया एवं सदस्यता दिलाई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर काम करती है. 

उन्होंने कहा, पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाया. किसी गरीब के बच्चे को भूखा सोने नहीं दिया. देश में 80 करोड़ अधिक लोगों को हर महीने मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. मां बहनों के लिए मोदी सरकार ने बहुत योजनाएं शुरू की है. उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है. मोदी सरकार महिलाओं को लखपति बना रही है. गरीबों के मसीहा नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव का समय है. इस चुनाव में अपने पड़ोस के लोगों को भी भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में  हेमंत सरकार ने झारखंड के लोगों को ठगा है. उन्होंने कहा था कि लोगों को 1 साल में 72000 रुपए देंगे. 5 साल हो गए हेमंत सोरेन ने किसी को 72000 रुपए नहीं दिये. मां बहनों को चूल्हा खर्च हर महीने 2000 रुपए देने की बात कही थी. 5 साल बीत गये, किसी को चूल्हा खर्च नहीं दिया.

हेमंत सरकार ने बेटियों से कहा था कि शादी होने पर सोने का सिक्का देंगे. एक भी लड़की को सोने का सिक्का नहीं दिया. वृद्ध, दिव्यांग को कहा था कि ढाई हजार रुपए महीने पेंशन देंगे. किसी को नहीं दिया. नौजवानों को 5 लाख नौकरी देने की बात कही थी. अपने पिताजी की कसम खाई थी. कहा था कि 5 लाख नौकरी नहीं देने पर राजनीति से संन्यास ले लेंगे. जो व्यक्ति पिताजी की कसम खाकर पूरा नहीं करता है, उन पर कौन भरोसा करेगा. विधानसभा में कहा था कि बीए पास को 5000 और एमए पास को 7000 रुपए भत्ता देंगे. एक भी काम पूरा नहीं किया. जब चुनाव आ गया, तब नया तरकीब भिड़ाया. महिलाओं को अगस्त से 1000 रुपए देने लगे. 3 महीना दिए हैं. उन्होंने दिसंबर से 2500 देने की बात कही है.

यह भी पढ़ें Deoghar News: प्रशिक्षण के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें: उपायुक्त

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है. इसका प्रमाण है. प्रधानमंत्री ने लोगों से जो वादा किया, उसे पूरा किया. इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आए. झारखंड को लूटने वालों के झांसे में नहीं फंसे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार झारखंड में बनाएं.

यह भी पढ़ें पूर्व भाजपा नेता संदीप वर्मा ने खरीदा नामांकन पर्चा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

भाजपा की नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी में आया: जावेद मंसूरी

यह भी पढ़ें Koderma News: ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ शिविर में 8वें दिन एनसीसी कैडेट्स को सीआरपीएफ में शामिल होने की दी गयी प्रेरणा

इस अवसर पर जावेद मंसूरी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी के सदस्यता ली है. भाजपा महिला, मजदूर, गरीब सबका विकास करती है. उन्होंने अपनी योजनाओं में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. सभी योजना का लाभ हर वर्ग के लोगों को दिया. पार्टी द्वारा उन्हें जो भी कार्य दिया जाएगा, उससे वह निस्वार्थ भाव से करेंगे. भाजपा को मजबूत बनाने का काम करेंगे.

इरफान अंसारी, साबिर, मजलूम अंसारी, अहमद अंसारी, सकीना खातून, गुड़िया परवीन, तरन्नुम परवीन, प्रीति कुमारी, बीर वीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह भी मौजूद थे. समारोह का संचालन मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने किया.

इससे पहले प्रदेश कार्यालय में चाईबासा जिला परिषद सदस्य एवं अधिवक्ता राजश्री सवईयां अपने पति नवीन सवईयां को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी का पट्टा पहना कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. आज दोनों पति और पत्नी भारतीय जनता पार्टी की नीति और सिद्धांतों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

23 अक्टूबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें 23 अक्टूबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
JBKSS की दूसरी सूची जारी, सात प्रत्याशियों के नामों पर लगी मुहर
Koderma News: स्वीप के तहत दो मतदाता जागरूकता रथ को किया गया रवाना 
विधानसभा चुनाव 2024: माले ने तीन सीटों से किया प्रत्याशियों का एलान, जानिये हार जीत का समीकरण
Deoghar News: प्रशिक्षण के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें: उपायुक्त
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 12 मामले दर्जः के.रवि कुमार
निश्चित चुनावी हार देख बौखलाये सीएम हेमंत अब हिंसा की भाषा पर उतर आए हैं: प्रतुल शाहदेव 
Ranchi News: इंफ्लुएंसर्स कला के माध्यम से ऑनलाइन मतदाताओं को करेंगे जागरूक 
सरयू राय को जिताने के लिए कस लें कमर: निर्मल सिंह
राधाकृष्ण किशोर कांग्रेस में हुए शामिल, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलायी सदस्यता
सत्ता नहीं, हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार से मुक्ति ही एकमात्र लक्ष्य: बाबूलाल मरांडी
Ranchi News: सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं के साथ जावेद मंसूरी ने ली भाजपा की सदस्यता