Palamu News: भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक, कमलेश सिंह को विजयी बनाने का लिया संकल्प
कमलेश सिंह बोले, राज्य में बनेगी एनडीए की सरकार

कमलेश सिंह ने कहा कि उन्होंने विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र भाई मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में आने का निर्णय लिया. मोदी जी के नेतृत्व में राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी.
पलामू: जपला छतरपुर रोड स्थित उदय विश्वकर्मा कांप्लेक्स परिसर में भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उर्द्वार मंडल अध्यक्ष मधुसूदन पाठक ने की. संचालन अजय गुप्ता ने किया. इस मौके पर भाजपा के हुसैनाबाद विधानसभा प्रभारी जवाहिर पासवान ने कहा कि भाजपा किसी व्यक्ति के पॉकेट का संगठन नहीं है. भाजपा नीतियों और सिद्धांतो पर कार्य करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने विधायक कमलेश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

विधायक सह भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र भाई मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में आने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी. रही बात क्षेत्र की, तो हुसैनाबाद के एक एक नागरिक को परिवार के सदस्य के रूप में वह देखते हैं. उनके लिए एक एक कार्यकर्ता अपने भाई के समान महत्वपूर्ण है. उन्होंने कभी अपने कार्यकर्ताओं का सर कहीं झुकने नहीं दिया है. आगे भी भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की प्रतिष्ठा मुझसे जुड़ी होगी. उन्होंने सभी को 23 अक्टूबर को नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वह हमेशा उनके साथ हैं.
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह को मदद कर, विधानसभा भेजने का संकल्प लिया. बैठक में रामप्रवेश सिंह, मधुलता रानी, विनोद पांडे, सोमेश सिंह, सीबी रमन,संतोष कुमार सिंह, सतेंद्र पासवान,रामराज मेहता,कामेश्वर सिंह, उमेश चंद शिव,दिनेश गुप्ता, सुरेंद्र पाठक,राजीव रंजन, अंकित पासवान,प्रेमतोश सिंह, अखिलेश्वर मेहता, डा अखिलेश गुप्ता,राजीव रंजन तिवारी,उदय विश्वकर्मा, उदय सिंह, विपिन बिहारी सिंह, जितेंद्र पासवान,लवकुश चंद्रवंशी,शिवपूजन गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.