Koderma News: ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ शिविर में 8वें दिन एनसीसी कैडेट्स को सीआरपीएफ में शामिल होने की दी गयी प्रेरणा
नक्सलवाद के उन्मूलन में कोबरा बटालियन की भूमिका पर विस्तार से चर्चा

कोबरा बटालियन के कमांडेंट ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनसीसी छात्रों को प्रेरणादायक व्याख्यान दिया, जिसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स को सीआरपीएफ में शामिल होने और एक संतोषजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया.
कोडरमा: बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वाधान में ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग के कमांडर राजेश करेल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार, सेना मेडल के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न राज्यों के अंतर्गत जम्मू एंड कश्मीर लद्दाख बिहार-झारखंड से आए 600 एनसीसी छात्रों ने नेशनल लेवल कैंप ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत-1’ के विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. नेशनल लेवल कैंप ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के आठवें दिन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम पवन कुमार सिंह (पीएमजी) कमांडेंट 203 कोबरा बटालियन ने एनसीसी कैडेट्स को काफी प्रेरित किया.

सत्र के बाद कैडेट के लिए विभिन्न प्रकार के हथियार प्रदर्शन और प्रशिक्षित कुत्तों का शो भी आयोजित किया गया. इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय प्रवीण कुमार डिप्टी कमांडेंट और इंस्पेक्टर विवेक अपनी टीम के साथ इस सत्र में उपस्थित थे. इसके पश्चात एनसीसी ऑफिसर सीके दुबे, व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर एवं शिविर के नोडल पदाधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, एनसीसी ऑफिसर मुकेश कुमार एनसीसी आफिसर डॉ. देवाशीष ने क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसके पश्चात वॉलीबॉल, खो खो प्रतियोगिता ट्रेनिंग, जेसीओ आलोक कुमार एवं परमानेंट इंस्ट्रक्टर ईमेल बेरा के देखरेख में कराई गई.
वही गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज एवं एनसीसी ऑफिसर प्रीति प्रभा रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एनसीसी छात्रों के बीच कराया. वही कलर कोऑर्डिनेटर गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज के द्वारा ग्रुप डांस सोलो डांस ग्रुप सॉन्ग नेशनल इंटीग्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम की तैयारी कराई जा रही है.
मौके पर 45 झारखंड बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार के द्वारा शिविर के गतिविधियों को नियमानुसार क्रियान्वयन किया जा रहा है. समस्त एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग जेसीओ आलोक कुमार, सूबेदार सुदीप, सूबेदार एएन ठाकुर, सूबेदार घसीटाराम, सूबेदार एसडी भगत, सूबेदार चंद्रहास, समस्त परमानेंट इंस्ट्रक्टर एवं 45 झारखंड बटालियन एनसीसी के प्रधान सहायक एवं समस्त कर्मचारी गण नेशनल लेवल कैंप ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को सफल बनाने में अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं